
ट्रेन को पटरी से उतारने की आपराधिक कोशिश जारी, अगस्त से अभी तक 18 प्रयास हुए
क्या है खबर?
ट्रेन की पटरी पर कभी साइकिल तो कभी गैस सिलेंडर रखकर उसे बेपटरी करने की आपराधिक कोशिश जारी है। अगस्त से अभी तक 18 बार ऐसा प्रयास किया जा चुका है।
भारतीय रेलवे ने एक रिपोर्ट में बताया कि 18 घटनाओं में 15 घटनाएं अगस्त में और 3 सितंबर में हुई हैं।
जून 2023 से अब तक ऐसी 24 घटनाएं हुई, जिसमें अधिकारियों को पटरियों पर गैस सिलेंडर, साइकिल, लोहे की छड़ें और सीमेंट ब्लॉक सहित कई चीजें रखी मिलीं।
कोशिश
सबसे अधिक घटनाएं उत्तर प्रदेश में आ रही सामने
रेलवे ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इनमें सबसे अधिक घटनाएं उत्तर प्रदेश में सामने आई हैं। यहां कई बार यह प्रयास हो चुका है।
इसके अलावा पंजाब, झारखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना में भी ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश हो चुकी है।
रविवार को ही उत्तर प्रदेश के कानपुर और राजस्थान के अजमेर में गैस सिलेंडर और सीमेंट के ब्लॉक को अज्ञात लोगों द्वारा पटरियों पर रखा गया था।
घटनाएं
अगस्त में हुई थी बड़ी घटना
अगस्त में हुई एक बड़ी घटना में अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन के 20 डिब्बे कानपुर के गोविंदपुरी स्टेशन के पास पटरी से उतर गए थे।
जांच में पता चला कि इंजन ट्रैक पर रखी एक वस्तु से टकरा गया था। हालांकि, हादसे में किसी यात्री को ज्यादा चोट नहीं पहुंची थी।
वहीं 4 सितंबर को महाराष्ट्र के सोलापुर में एक टावर वैगन के लोको पायलटों ने रेल पटरी पर एक बड़ा पत्थर रखा हुआ देखा था।