Page Loader
रक्षाबंधन पर केजरीवाल का महिलाओं को तोफहा, 29 अक्तूबर से DTC में फ्री सफर का ऐलान

रक्षाबंधन पर केजरीवाल का महिलाओं को तोफहा, 29 अक्तूबर से DTC में फ्री सफर का ऐलान

Aug 15, 2019
01:43 pm

क्या है खबर?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि महिलाएं दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (DTC) की बसों में 29 अक्तूबर से मुफ्त यात्रा कर पाएंगी। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर केजरीवाल ने कहा कि रक्षा बंधन के मौके पर सरकार महिलाओं को तोहफा देनी चाहती है। उन्होंने कहा कि 29 अक्तूबर से महिलाएं DTC और कलस्टर बसों में मुफ्त यात्रा कर पाएंगी। कुछ समय पहले उन्होंने महिलाओं के लिए मेट्रो और बसों में फ्री सफर की योजना पेश की थी।

योजना

मेट्रो को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं

लगभग दो महीने पहले दिल्ली सरकार ने कहा था कि वह दिल्ली मेट्रो और DTC बसों में महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा की योजना बना रही है। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले महिला वोटर्स को लुभाने के लिए इसे सरकार का बड़ा कदम माना जा रहा है। दिल्ली मेट्रो में केंद्र का हिस्सा होने के चलते अभी तक मेट्रो में महिलाओं की निशुल्क यात्रा का प्रस्ताव सिरे नहीं चढ़ा है।

दिल्ली मेट्रो

मेट्रो ने फ्री सफर के लिए दिया था यह सुझाव

महिलाओं के लिए फ्री सफर योजना को लागू करने के लिए दिल्ली मेट्रो को एक साल का वक्त चाहिए। हालांकि, मेट्रो के पास अगले 2-4 महीनों में इसे लागू करने का विकल्प भी है। इसके लिए मेट्रो ने फ्री यात्रा करने की इच्छुक महिलाओं के लिए अलग से टोकन जारी करने का प्रस्ताव दिया था। इस टोकन के लिए कोई कीमत नहीं देनी पड़ेगी। इससे दिल्ली मेट्रो फ्री यात्रा करने वाली महिलाओं की संख्या भी पता कर पाएगी।

जानकारी

मेट्रो ने रखी यह शर्त

सूत्रों के मुताबिक, मेट्रो फ्री में महिलाओं को सफर कराने को तैैयार है, लेकिन उसने दिल्ली सरकार के सामने एक शर्त रखी है। दिल्ली मेट्रो ने दिल्ली सरकार से कहा है कि उसे सब्सिडी का पैसा एडवांस में चाहिए।

दिल्ली मेट्रो

लॉन्ग टर्म के लिए मेट्रो ने सुझाए ये तरीके

केजरीवाल ने कहा था कि अगर छह महीने के लिए यह योजना लागू की जाती है तो सरकार DMRC, DTC और दिल्ली इंटिग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम (DIMTS) को 700-800 करोड़ की सब्सिडी देगी। DMRC ने यह भी कहा है कि उसे इस योजना में आने वाली लागत का पता करना होगा क्योंकि मेट्रो के टोकन और कार्ड का अधिकतर काम ऑनलाइन होता है। लॉन्ग टर्म के लिए DMRC स्मार्ट कार्ड और बायोमैट्रिक आइडेंटिफिकेशन अपनाने पर विचार कर रही है।