
इंटेल ने फिर की बड़े स्तर पर छंटनी, 5,000 से ज्यादा कर्मचारियों की गई नौकरी
क्या है खबर?
दिग्गज चिप बनाने वाली कंपनी इंटेल एक बार फिर बड़े स्तर पर कर्मचारियों की छंटनी कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, इस बार कंपनी अमेरिका के 4 राज्यों में 5,000 से ज्यादा कर्मचारियों को निकाल रही है। कैलिफोर्निया और ओरेगन सबसे ज़्यादा प्रभावित हैं, जहां फोल्सम और सांता क्लारा जैसे शहरों में करीब 2,000 कर्मचारियों की नौकरियां जा रही हैं। कंपनी जुलाई के दूसरे हफ्ते से यह प्रक्रिया शुरू कर चुकी है।
वजह
छंटनी के पीछे कंपनी की बचत योजना
इंटेल की यह छंटनी उसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) लिप-बू टैन की उस योजना का हिस्सा है, जिसमें कंपनी अपने वैश्विक कार्यबल के 20 प्रतिशत से अधिक कर्मचारियों की कटौती करना चाहती है। इसका मकसद परिचालन खर्चों में इस साल 50 करोड़ डॉलर (लगभग 4,300 करोड़ रुपये) और अगले साल 1 अरब डॉलर (लगभग 85 अरब रुपये) तक की बचत करना है। इसके साथ ही, प्रबंधन को सरल बनाकर इंजीनियरिंग को फिर से केंद्र में लाना है।
असर
ओरेगन, एरिजोना और टेक्सास में भी असर
ओरेगन में हिल्सबोरो और अलोहा परिसरों से 2,392 पद हटाए गए हैं, जो राज्य में अब तक की सबसे बड़ी तकनीकी छंटनी में से एक है। एरिजोना के चांडलर में भी इंटेल ने छंटनी की संख्या बढ़ाकर लगभग 700 कर दी है। टेक्सास के ऑस्टिन परिसर से भी 110 कर्मचारियों की छुट्टी की जा चुकी है। प्रभावित कर्मचारियों को नोटिस अवधि और पर्याप्त सेवरेंस पैकेज दिया जाएगा, ताकि वे इस बदलाव से निपट सकें।
खतरा
छंटनी का चलन और AI का खतरा
इंटेल की छंटनी उन कंपनियों के चलन का हिस्सा है जो इस साल बड़े पैमाने पर नौकरियां घटा रहीं। हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने 9,000 कर्मचारियों की छंटनी की थी। क्राउडस्ट्राइक और गूगल भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने अपने खर्चों को नियंत्रित करने के लिए यह कदम उठाया। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते इस्तेमाल को लेकर भी चिंता है कि अगले कुछ सालों में यह लाखों नौकरियों को खत्म कर सकती है और नई चुनौतियां ला सकती है।