'ऐ दिल है मुश्किल' की तरह दिल्ली में भी है एक साइलेंट हेडफोन बार, जानिए
आपको रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय और अनुष्का शर्मा की बॉलीवुड फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' तो याद ही होगी। उसका एक गाना 'द ब्रेकअप सॉंग' बहुत ज़्यादा मशहूर हुआ था। उसमें आपको एक बहुत ही अलग और मज़ेदार चीज़ दिखी होगी। जी हाँ, आप सही समझे, हम बात कर रहे हैं साइलेंट डिस्को की। क्या आप जानते हैं दिल्ली में भी एक वैसा ही कैफे है, जहाँ आप साइलेंट डिस्को का आनंद ले सकते हैं। आइए जानें।
सिर पर हेडफोन लगाकर लेना है अपने संगीत का आनंद
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में हेडफोन रिलोडेड ( Headphones Reloaded) नाम का एक कैफे है, जहाँ बहुत ज़्यादा शांति होती है और तेज़ संगीत नहीं बजता, क्योंकि वहाँ लोग तेज़ संगीत पर नहीं बल्कि सिर पर हेडफोन लगाकर डांस करते हैं। आपको बस सिर पर हेडफोन रखना है और अपने पसंद के संगीत का आनंद लेना है। ऐसा करना वाक़ई अद्भुत अनुभव हो सकता है।
बार के पीछे की अवधारणा
जैसे ही आप बार में प्रवेश करेंगे आपको नियोन LED हेडफोन दिया जाएगा। आपको EDM, सूफ़ी या बॉलीवुड संगीत में से अपनी पसंद के संगीत को चुनना होगा। हेडफोन रिलोडेड की यह नई अद्भुत अवधारणा आपको झूमने पर मजबूर कर देगी। इस बार के पीछे यही अवधारणा है कि इससे ध्वनि प्रदूषण नहीं होता है, जबकि तेज़ संगीत बजाने से ध्वनि प्रदूषण बहुत ज़्यादा होता है। इस तरह पार्टी करके आप ज़िम्मेदारी का परिचय देते हैं।
बार में ले सकते हैं खाने का भी मज़ा
अगर आप सोच रहे हैं कि इस बार में केवल आप संगीत का मज़ा ले सकते हैं, तो आप गलत है। वहाँ आपको कई सारे ड्रिंक और खाने की चीज़ें भी मिलती हैं। आप स्नैक्स प्रॉन, चिली चिकन, चिकन बिरयानी, पनीर बॉल्स, चिली चिकन पिज्जा और कई अन्य चीज़ों का मज़ा ले सकते हैं। पार्टी का भरपूर मज़ा लेने के लिए आप वहाँ के मशहूर कॉकटेल जैसे बूम बूम, वोदका सिस्टर्स और द डार्क आयरिश की घूँट ज़रूर लें।
बार का इंटीरियर है आकर्षक
अगर बार के इंटीरियर की बात करें तो वह यक़ीनन आपको बहुत ज़्यादा पसंद आएगा। बार में घुसते ही नियोन रोशनी, दीवारों पर विचित्र कलाकारी और बैठने के लिए अच्छी जगह दिखेगी, जो युवाओं को आकर्षित करती है। अगर आप इस वीकेंड पर पार्टी का मन बना रहे हैं, तो अपने दोस्तों के साथ ग्रेटर कैलश में (M 31, M Block Market, Greater Kailash 2 (GK2), New Delhi) स्थित हेडफोन रिलोडेड जा सकते हैं।