Page Loader
दिल्ली सरकार बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट को सुधारने के लिए छात्रों को देगी एक्स्ट्रा क्लास

दिल्ली सरकार बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट को सुधारने के लिए छात्रों को देगी एक्स्ट्रा क्लास

Jul 08, 2019
11:55 am

क्या है खबर?

आगामी बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में सुधार करने के लिए दिल्ली सरकार एक नई पहल करने जा रही है। दिल्ली सरकार बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट में सुधार करने के लिए 10वीं और 12वीं के छात्रों को एक्स्ट्रा क्लास देने की योजना बना रही है। इसके तहत जिन विषयों में छात्रों के सबसे कम नंबर हैं, वे उन पर ध्यान देने के लिए स्पेशल क्लास लगाने की योजना बना रहे हैं। आइए जानें पूरी खबर।

तिथियां

28 दिसंबर से शुरू होंगी क्लास

सरकार स्पेशल क्लास इसलिए लगा रही है, जिससे कि बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट में सुधार किया जा सके। शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी कॉलेजों को भी इसके बारे में निर्देश जारी कर दिए हैं। आपको बता दें कि स्पेशल क्लास 28 दिसंबर, 2019 से 15 जनवरी, 2020 तक लगाईं जाएंगी। इस दौरन बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों का आना बहुत जरुरी है। बाकी छात्रों की इस समय छुट्टियां होंगी।

रीट्वीट

मनीष सिसोदिया के रीट्वीट से मिली जानकारी

दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पर एक अखबार को रीट्वीट करके इसके बारे में जानकारी दी है। जिसमें कहा गया था कि बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों के अलावा सभी अन्य क्लासों के लिए सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। केवल बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों को अपने संबंधित स्कूलों में जाना होगा। अगर हम मीडिया रिपोर्टस की बात करें, तो उनके अनुसार छात्रों की उपस्‍थिति सुनिशचित करना जरूरी होगा

समय

इतने बजे से लगेंगी क्लास

DoE के अनुसार इस साल 10वीं बोर्ड का रिजल्ट अच्छा नहीं था। स्कूल में क्लास दो पालियों में लागएं जाएंगे। पहली शिफ्ट सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर 1:00 बजे तक चलेगी। उसके बाद दूसरी शिफ्ट दोपहर 1:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे कर चलेगी। स्‍पेशल क्‍लासेस उन छात्रों पर अधिक ध्यान देंगी, जो पढ़ाई में कमजोर हैं। सरकार ने स्कूलों को गणित, साइंस, इंग्‍लिश इन विषयों को अनिवार्य तौर पर पढ़ाने का निर्देश दिया है।