AAP नेता कैलाश गहलोत के भाई पर ED का शिकंजा, जब्त की करोड़ों की संपत्ति
दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत के भाई हरीश गहलोत को बड़ा झटका लगा है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनकी 1.46 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। यह कार्रवाई फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) की धारा 37-A के तहत की गई है। ED ने हरीश गहलोत की दिल्ली के वसंत कुंज स्थित रिहायशी इलाके की जमीन और इसके अलावा हरियाणा के चौमा गांव में मौजूद जमीन को जब्त किया है। आइये, जानते हैं पूरा मामला क्या है।
हवाला के जरिए पैसे भेजने का आरोप
ED ने आयकर विभाग से मिली सूचना के आधार पर इस मामले की जांच शुरू की थी। आयकर विभाग ने ED को बताया कि हरीश गहलोत ने हवाला के जरिए एक करोड़ रुपये की राशि दुबई ट्रांसफर की है। जब प्रवर्तन निदेशालय ने इसकी जांच की तो पता चला कि हरीश ने दुबई में पढ़ रहे अपने बेटे को नीतेश गहलोत को एक करोड़ रुपये भेजे थे। इन पैसों का इस्तेमाल दुबई में फ्लैट बुक करने के लिए किया गया।
पढ़ाई के लिए भेजे गए पैसों से बुक किया फ्लैट
ED को पता चला कि हरीश ने पिछले साल सितंबर में बैंकों के माध्यम से नीतेश को 50 लाख रुपये और भेजे। इसके लिए उन्होंने अपने बेटे की पढ़ाई का तर्क दिया, लेकिन इन पैसों का इस्तेमाल भी फ्लैट बुक करने के लिए किया गया।
ED ने ट्वीट कर दी जानकारी
छापेमारी के वक्त AAP ने लगाया था केंद्र पर परेशान करने का आरोप
जब ED ने इस सिलसिले में गहलोत के घर पर छापेमारी की थी तब आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार कैलाश गहलोत को परेशान करने के लिए ED का इस्तेमाल कर रही है। अभी तक कैलाश गहलोत की तरफ से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। बता दें, कैलाश गहलोत दिल्ली के नजफगढ़ से विधायक हैं और दिल्ली सरकार में कानून, राजस्व, ट्रांसपोर्ट और आईटी मंत्री है।