
जम्मू-कश्मीर: 15 अगस्त को हर पंचायत में तिरंगा फहराने की तैयारी, इसलिए भेजे गए अतिरिक्त जवान
क्या है खबर?
शुक्रवार को केंद्र सरकार के जम्मू-कश्मीर में 10,000 अतिरिक्त अर्धसैनिक बल भेजने के बाद से अटकलें तेज हैं कि घाटी में कुछ बड़ा होने वाला है।
कोई इसे धारा 35A को खत्म करने से जोड़कर देख रहा है तो कोई आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई से।
इस बीच खबर है कि इस बार 15 अगस्त पर केंद्र सरकार की योजना राज्य की हर पंचायत में तिरंगा झंडा लहराने पर है और इसी कारण अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है।
रिपोर्ट
'इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट में किया गया दावा
अंग्रेजी अखबार 'इंडियन एक्सप्रेस' से बात करते हुए एक सरकारी सूत्र ने बताया, "सरकार सैनिकों की संख्या इसलिए बढ़ा रही है क्योंकि कई पंचायत इस स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय झंडा फहराना चाहते हैं। ये तैनाती इसलिए हो रही है ताकि इस प्रक्रिया में कोई व्यवधान न पड़े और कोई अप्रिय घटना न हो।"
सूत्रों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी पहले ही जम्मू-कश्मीर की हर पंचायत में अपनी इकाइयों को 15 अगस्त पर झंडा फहराने का निर्देश दे चुकी है।
रणनीति
विधानसभा चुनाव पर है भाजपा की नजर
दरअसल, इसके जरिए भाजपा का निशाना साल के अंत में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों पर है और उसको उम्मीद है कि इससे उसके पक्ष में माहौल बनने में सहायता मिलेगी।
सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार शाम को भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ जम्मू-कश्मीर इकाई के मुख्य नेताओं की बैठक में भी विधानसभा चुनाव की तैयारियों का मुद्दा हावी रहा।
राज्य नेताओं को प्रचार में विकास और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जोर देने को कहा गया है।
मिशन 44+
फिर से 'मिशन 44+' पर भाजपा का जोर
सूत्रों के मुताबिक, भाजपा का लक्ष्य अपने प्रभाव वाले जम्मू, लेह और लद्दाख क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने का है।
वहीं कश्मीर में पार्टी निर्दलीय उम्मीदवारों को अपने संसाधन और कार्यकर्ता प्रदान करने की रणनीति पर काम करेगी।
भाजपा ने 2014 विधानसभा चुनाव के 'मिशन 44+' को भी पुनर्जीवित कर लिया है और पार्टी विधानसभा में अपनी सीटों की संख्या बढ़ाने पर नजर गड़ाए बैठी है।
पिछले विधानसभा चुनाव में उसे 25 सीटें मिलीं थीं।
रणनीति
विधानसभा चुनाव तक धारा 35A से हाथ नहीं लगाएगी सरकार
वहीं, राज्य से धारा 35A खत्म करने पर वरिष्ठ भाजपा नेताओं का कहना है कि केंद्र सरकार की अभी ऐसी कोई योजना नहीं है।
उन्होंने बताया कि सरकार विधानसभा चुनाव तक धारा 35A के मुद्दे पर कुछ नहीं करेगी।
एक वरिष्ठ नेता ने कहा, "हमारी प्राथमिकता राज्य में सफलतापूर्वक चुनाव कराना है। हमें विश्वास है कि भाजपा इसमें अच्छा प्रदर्शन करेगी।"
भाजपा का आरोप है कि अलगाववादियों और उनके समर्थकों ने धारा 35A समाप्त किए जाने की अफवाह फैलाई है।