देशभक्ति का जज़्बा दिल में भरने के लिए इस स्वतंत्रता दिवस देखें ये फिल्में
क्या है खबर?
भारत को अंग्रेज़ों से स्वतंत्र कराने के लिए कई लोगों ने अपना बलिदान दिया। कड़े संघर्ष के बाद आख़िरकार 15 अगस्त 1947 को देश आज़ाद हुआ।
इसी वजह से हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस बार 15 अगस्त को 73वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा।
इस मौक़े को और ख़ास बनाने और अपने दिल में देशभक्ति का जज़्बा भरने के लिए आप बॉलीवुड की ये पाँच फिल्में ज़रूर देखें।
#1
'रंग दे बसंती': युवाओं को सिखाती देशभक्ति का असली मतलब
कई लोगों का मानना है कि 'रंग दे बसंती' एक फिल्म नहीं बल्कि एक भावना है।
राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आमिर खान, सोहा अली खान, आर माधवन, सिद्धार्थ, शरमन जोशी, कुणाल कपूर और अतुल कुलकर्णी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
यह फिल्म युवाओं को देशभक्ति का असली मतलब सिखाती है और देश के लिए इमनदारी से जीने की राह दिखाती है।
इसे आप यू-ट्यूब, नेटफ़्लिक्स और गूगल प्ले पर आसानी से देख सकते हैं।
#2
'स्वदेश': देशप्रेम बना वतन वापसी का कारण
अगर पिछले कुछ दिनों में कोई फिल्म जो प्रचार के संकेत के बिना एक सामाजिक संदेश देने में कामयाब रही, तो वह 'स्वदेश' है।
आशुतोष गोवारिकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख खान, गायत्री ओबरॉय और किशोरी बल्लाल मुख्य भूमिकाओं में हैं।
ख़बरों के अनुसार, इस फिल्म को देखकर कई भारतीय जो विदेशों में रहते थे वो अपने देश वापस लौट आए थे।
इस फिल्म को भी आप यू-ट्यूब, नेटफ़्लिक्स और गूगल प्ले पर देख सकते हैं।
#3
'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक': भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर लिया बदला
'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक', उरी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर की जाने वाली सर्जिकल स्ट्राइक के ऊपर बनी है।
आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विक्की कौशल, परेश रावल, मोहित रैना और यामी गौतम ने मुख्य भूमिकाएँ निभाई हैं।
फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया भी मिली थी।
इस फिल्म को आप नेटफ़्लिक्स, ZEE5 पर देख सकते हैं।
#4
'लगान': खेल में हराकर लिया अंग्रेज़ों से बदला
'लगान' एक ऐसी फिल्म है, जो आपके अंदर देशभक्ति का जज़्बा जगाएगी।
आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी 'लगान' में आमिर खान, ग्रेसी सिंह, रेचल शेली, कुलभूषण खरबंदा और पॉल ब्लैकथॉर्न मुख्य भूमिकाओं में हैं।
फिल्म में एक छोटे गाँव की कहानी है, जो कर के बोझ के तले दबा हुआ है। कर्ज से छुटकारा पाने के लिए गाँव वालों को क्रिकेट खेलना होता है।
इस फिल्म को आप नेटफ़्लिक्स पर देख सकते हैं।
#5
'चक दे इंडिया': हॉकी में देश की महिलाओं ने रचा इतिहास
'चक दे इंडिया' खेल की पृष्ठभूमि पर बनी अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म है, जिसमें हॉकी में देश की महिलाओं को इतिहास रचते दिखाया गया है।
शिमित अमीन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख़ खान, कबीर खान नाम के एक हॉकी कोच की भूमिका में हैं, जो महिला हॉकी टीम को कोच करते हैं।
इस फिल्म को देखकर आपके दिल में देश के लिए सच्ची भक्ति जागेगी।
इसे आप गूगल प्ले, प्राइम वीडियो और यू-ट्यूब पर देख सकते हैं।