Page Loader
अब दिल्ली मेट्रो की चलती ट्रेनों में मिलेगा फ्री वाई-फाई, टनल में भी पहुंचेगा नेटवर्क

अब दिल्ली मेट्रो की चलती ट्रेनों में मिलेगा फ्री वाई-फाई, टनल में भी पहुंचेगा नेटवर्क

Jul 10, 2019
12:28 pm

क्या है खबर?

दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। दिल्ली मेट्रो अब ट्रेनों के अंदर भी फ्री वाई-फाई देने की योजना बना रही है। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के छह स्टेशनों पर पहले से फ्री वाई-फाई की सुविधा मौजूद है। अब इसका विस्तार करते हुए लाइन पर चलने वाली ट्रेनों में भी फ्री वाई-फाई की सुविधा मिलेगी। इस साल के अंत तक यात्रियों का इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। इसके बाद दूसरी लाइनों पर इसे शुरू किया जाएगा।

जानकारी

फ्री वाई-फाई पर नहीं होगी कोई सीमा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि यह सुविधा बिल्कुल फ्री होगी और इसके इस्तेमाल पर किसी तरह की सीमाएं नहीं होंगी। उन्होंने बताया कि इसकी तहत अधिकतम स्पीड 300Mbps रखी जाएगी।

नेटवर्क

चलती ट्रेन में ऐसे पहुंचेंगे वाई-फाई सिग्नल

चलती ट्रेन में यात्रियों तक वाई-फाई सिग्नल पहुंचाने के लिए टू-लेवल नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके तहत ट्रेन टू टनल रेडियो नेटवर्क स्थापित किया जाएगा, जो स्टेशन से ट्रेन में लगे पोर्टेबल स्टेशन तक सिग्नल पहुंचाएगा। इसके बाद ट्रेन का इनर नेटवर्क सिस्टम इस सिग्नल को ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के डिवाइस तक पहुंचाएगा। अधिकारियों ने बताया कि पिंक लाइन (मजलिस पार्क-शिव मंदिर) और मैजेंटा लाइन (जनकपुरी-बॉटेनिकल) को छोड़कर सभी लाइनों में यह सेवा शुरू की जाएगी।

योजना

येलो लाइन स्टेशनों पर भी मिलेगा फ्री वाई-फाई

एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के अलावा ब्लू लाइन के 50 स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई की सुविधा मिलती है। इस सुविधा को 2017 में शुरू किया गया था। इस साल के अंत तक जहां एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर चलती ट्रेनों में वाई-फाई मिलना शुरू होगा, वहीं येलो लाइन (समयपुर बादली-हुडा सिटी सेंटर) के स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई मिलना शुरू हो जाएगा। टनल मे होने के दौरान यात्रियों को नेटवर्क की समस्या आती है, जो इस योजना के बाद दूर हो जाएगी।

वाई-फाई

ऐसे करें ब्लू लाइन पर वाई-फाई का इस्तेमाल

दिल्ली मेट्रो की सबसे व्यस्त ब्लू लाइन पर 2017 में फ्री वाई-फाई की शुरुआत की गई थी। इस सर्विस का नाम 'Oui DMRC Free Wi-FI' रखा गया है। इसका इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अपने डिवाइस पर वाई-फाई सर्च कर Oui DMRC Free Wi-FI में लॉग इन करना होता है। इसे यूज करने से पहले यूजर को रजिस्टर करना पड़ता है। इस वाई-फाई नेटवर्क पर ईमेल, फेसबुक, गूगल जैसी सभई स्टैंडर्ड इंटरनेट एप्लिकेशन इस्तेमाल की जा सकती है।