
दिल्ली: कोरोना की चपेट में आ चुका है हर तीसरा व्यक्ति, ताजा सर्वे में आया सामने
क्या है खबर?
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की एक तिहाई आबादी में कोरोना वायरस (COVID-19) से लड़ने वाली एंटीबॉडीज पाई गई हैं।
इसका मतलब यह हुआ कि दिल्ली का हर तीसरा व्यक्ति किसी न किसी समय कोरोना की चपेट में आकर ठीक हो चुका है।
संक्रमण का प्रसार जांचने के लिए दिल्ली में हुए तीसरे सीरो सर्वे के शुरुआती विश्लेषण से यह जानकारी सामने आई है।
सर्वे के नतीजे आधिकारिक रूप से अलगे हफ्ते घोषित किए जाएंगे।
सीरो सर्वे
11 जिलों में 17,000 सैंपल लिए गए
सीरो सर्वे में व्यक्ति के खून का सैंपल लेकर उसमें IgG (इम्यूनोग्लोबुलिय G) एंटीबॉडी जांची जाती है। अगर यह एंटीबॉडी पाई जाती है तो इसका मतलब होगा कि वह व्यक्ति कम से कम दो सप्ताह पहले कोरोना की चपेट में आ चुका है।
दिल्ली में हुए इस सर्वे के दौरान सभी 11 जिलों के 17,000 लोगों के सैंपल जांचे गए थे। राजधानी में हुआ यह ऐसा तीसरा सर्वे था। इससे पहले अगस्त और जुलाई में सीरो सर्वे हुए थे।
जानकारी
दिल्ली की लगभग 66 लाख आबादी में एंटीबॉडीज
इन नतीजों को आसान भाषा में समझे तो दिल्ली की दो करोड़ आबादी में से 66 लाख लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। महामारी से ठीक होने के बाद उनके शरीर में इस खतरनाक वायरस से लड़ने वाली एंटीबॉडी पाई गई हैं।
दिल्ली में कोरोना संक्रमण
पहले के सीरो सर्वे के नतीजे कैसे रहे थे?
इससे पहले अगस्त के पहले सप्ताह में दिल्ली का दूसरा सीरो सर्वे हुआ था। उसमें पता चला कि यहां की 29.1 प्रतिशत आबादी में कोरोना से लड़ने वाली एंटीबॉडी बन चुकी थी।
वहीं जून और जुलाई के बीच हुए पहले सर्वे में सामने आया था कि दिल्ली की 23.4 प्रतिशत जनसंख्या कोरोना की चपेट में आकर ठीक हो चुकी थी और उनके शरीर में एंटीबॉडी पाई गई थी।
पहले सर्वे में 21,000 और दूसरे में 15,000 सैंपल जांचे गए थे।
सर्वे के नतीजे
क्या कहते हैं अधिकारी?
तीसरे सीरो सर्वे के नतीजे बताते हुए एक अधिकारी ने TOI से कहा कि यह अच्छा संकेत है। जिन लोगों के शरीर में एंटीबॉडी पाई गई हैं, वो कोरोना से ठीक हो चुके हैं। उनमें से अधिकतर ऐसे हैं, जिन्हें यह भी पता नहीं चला कि वो कोरोना से संक्रमित होकर ठीक हो चुके हैं।
अभी तक तीसरे सीरो सर्वे के आधे से अधिक सैंपल जांचे जा चुके हैं। अंतिम नतीजे तक आंकड़ों में मामूली बदलाव हो सकता है।
सीरो सर्वे
अगले महीने एक और सर्वे करा सकती है सरकार
1-7 सितंबर तक चले इस सर्वे में 18 साल से कम, 18-49 और 50 साल से ऊपर के आयुवर्गों के हिसाब से सैंपल लिए गए। सबसे ज्यादा सैंपल 18-49 साल के लोगों के लिए गए हैं। अगले महीने भी ऐसा और सर्वे हो सकता है।
इन आंकड़ों के आधार पर सरकार कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई की अगली रणनीति तैयार करेगी। नतीजों से पता चलेगा कि किन क्षेत्रों पर ज्यादा ध्यान की जरूरत है।
जानकारी
आधिकारिक तौर पर दिल्ली में कितने लोग संक्रमित?
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 4,473 नए मामले सामने आए जो अब तक एक दिन में सबसे अधिक हैं। इसी के साथ शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 2,30,269 हो गई है, वहीं 4,839 की मौत हुई है।
कोरोना वायरस
देश में 10 लाख से ज्यादा सक्रिय मामले
अगर पूरे देश की बात करें तो संक्रमितों की संख्या रोज नए रिकॉर्ड बना रही है।
बीते दिन भारत में कोरोना वायरस के 97,894 नए मामले सामने आए और 1,132 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। ये अब तक एक दिन में सामने आए सबसे अधिक नए मामले हैं।
इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 51,18,253 हो गई है और 83,198 लोगों की मौत हुई है।
सक्रिय मामलों की संख्या 10,09,976 हो गई है।