UGC ने सभी विश्वविद्यालय को कहा- 21 मई को मनाएं 'आतंकवाद विरोधी दिवस'
उच्च शिक्षा नियामक के विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने देश के विश्वविद्यालयों को 21 मई को 'आतंकवाद विरोधी दिवस ( Anti-Terrorism Day) ' के रूप में मनाने के लिए कहा है। आयोग के एक सरकुलर के अनुसार भारत में हर साल 21 मई को 'आतंकवाद विरोधी दिवस' के रूप में मनाया जाता है। जिससे कि युवाओं को आतंकवाद से दूर किया जा सके और यह दिखाया जाए कि यह राष्ट्रहित के लिए किस प्रकार हानिकारक है। आइए जानें।
राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर मनाते हैं 'आतंकवाद विरोधी दिवस'
UGC ने भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक पत्र में प्रतिज्ञा समारोह और गतिविधियों को शामिल करने के लिए उपयुक्त कार्यक्रम आयोजित करने के लिए अनुरोध किया है। भारत में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि को 'आतंकवाद विरोधी दिवस' के रूप में मनाया जाता है। राजीव गांधी की 21 मई, 1991 को अलगाववादी लंका तमिल संगठन लिट्टे की एक महिला परिचालक ने एक रैली में उनका स्वागत करते हुए उनकी हत्या कर दी थी।
आज सुबह राजीव गांधी को दी गई श्रद्धांजलि
कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी, UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को आज सुबह उनकी पुण्यतिथि पर वीर भूमि दिल्ली में उनकी 28वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गांधी परिवार के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी वीर भूमि पर मौजूद थे।
राजीव गांधी बने थे भारत के छठे प्रधानमंत्री
राजीव गांधी ने सन 1984 से 1989 तक भारत के छठे प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया था। 1980 में हवाई जहाज दुर्घटना में संजय की मृत्यु के बाद राजीव ने इंदिरा जी के कहने पर राजनीति में प्रवेश किया। उन्होंने अपनी माँ प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की सन 1984 में हत्या होने के बाद प्रधानमंत्री के पद पर कार्य संभाला था। राजीव गांधी सिर्फ 40 वर्ष की आयु में सबसे कम उम्र के भारतीय प्रधानमंत्री बने थे।