UGC ने कई डिस्टेंस लर्निंग कोर्सेज पर लगाई रोक, जानें क्या है कारण
क्या है खबर?
यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने डिस्टेंस लर्निंग के कुछ कोर्सेज पर रोक लगा दी है।
UGC ने अपनी पिछली बैठक में यह फैसला लिया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि UGC ने कृषि विज्ञान क्षेत्र के लर्निंग कोर्स पर रोक लगा दी है।
उनका कहाना है कि कृषि क्षेत्र में प्रकृति तकनीकी है और इसमें प्रयोगों और प्रयोगशाला संबंधित पाठ्यक्रम की आवश्यकता होती है।
आइए जानें और किन कोर्सेज पर रोक लगाई गई है।
बयान
क्या कहा UGC के एक वरिष्ठ अधिकारी ने
UGC के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि इस मामले को केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने आयोग के पास भेजा था।
मंत्रालय ने आयोग से आग्रह किया था कि आयोग कृषि में ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग डिग्री कार्यक्रम को लेकर विश्वविद्यालयों पर रोक लगाने पर विचार करें।
यशवंत राव चव्हाण महाराष्ट्र ओपन यूनिवर्सिटी, अन्नामलाई विश्वविद्यालय, इग्नू, कुवेंपु विश्वविद्यालय और नालंदा विश्वविद्यालय कुछ ऐसे विश्वविद्यालयों में से हैं जो कृषि विज्ञान में डिग्री एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं।
जानकारी
साल 2019 शैक्षणिक सत्र से नहींं होगा कोई नया नामांकन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) से ऐसे संस्थानों को आगे प्रवेश के लिए रोकने का अनुरोध किया गया है। साथ ही अधिकारी ने कहा कि 2019 शैक्षणिक सत्र से कोई नया नामांकन नहीं किया जाएगा।
नए नियम
क्या है नए नियम
अगर हम नए नियमों को देखें, तो उनके अनुसार कृषि और संबंधित पाठ्यक्रमों को भी पेशेवर पाठ्यक्रम माना जाएगा और संस्थान ओपन और डिस्टेंस मोड में इस कोर्स का संचालन नहीं कर सकती हैं।
नए नियम के तहत कई संस्थानों को इस कोर्स को बंद करना होगा या तो डिग्री प्रोग्राम को बदलना होगा।
कृषि विज्ञान कोर्स के अलावा इंजीनियरिंग, चिकित्सा, डेंटल, फार्मेसी, नर्सिंग, आर्टिटेक्चर, फिजियोथेरेपी कोर्सेज को भी डिस्टेंस लर्गृनिंग में नहीं करवाया जा सकता।