अगले साल की शुरुआत में भारत में कोरोना वायरस वैक्सीन उपलब्ध होने की उम्मीद- हर्षवर्धन
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने वैक्सीन को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि अगले साल की शुरुआत में भारत में कोरोना वायरस की वैक्सीन उपलब्ध होगी। हर्षवर्धन ने कहा कि भारत भी अन्य देशों की तरह प्रयास कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में विशेषज्ञों का एक समूह इस पर नजर रख रहा है और सरकार के पास आगे के लिए बेहतर योजनाएं हैं।
अनुमान से अलग है स्थिति- हर्षवर्धन
राज्यसभा में बोलते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एक समय था जब कहा जाता था कि भारत में मास्क, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन जैसी सुविधाओं की कमी है, जिस कारण लोगों को बहुत परेशानी झेलनी पड़ेगी। जुलाई-अगस्त तक भारत में 30 करोड़ मामलों और 50-60 लाख मौतें होने का अनुमान लगाया था, लेकिन आज स्थिति बिल्कुल उलट है। भारत दुनिया के कई देशों से बेहतर स्थिति में है। सरकार रणनीतिक तरीके से इस महामारी का सामना कर रही है।
टेस्टिंग में जल्द ही सबसे आगे होंगे- स्वास्थ्य मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि फिलहाल अमेरिका ही भारत से ज्यादा टेस्टिंग कर रहा है, लेकिन देश जल्द ही उसे पीछे छोड़ देगा। फिलहाल भारत में रोजाना कोरोना वायरस की टेस्टिंग के लिए 11 लाख टेस्ट हो रहे हैं।
कोरोना से जुड़े हर कदम पर प्रधानमंत्री मोदी ने नजर- हर्षवर्धन
हर्षवर्धन ने राज्यसभा को जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई शुरू करने में बिल्कुल देर नहीं की। उन्होंने कहा कि 7 जनवरी को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस का जिक्र किया था और 8 जनवरी से सरकार ने बैठकें शुरू कर दी थी। इतिहास इस बात को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को याद करेगा कि कैसे उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर उठाए गए हर कदम पर नजर रखी।
संक्रमण के खिलाफ प्रभावी साबित हुई भारत की रणनीति- हर्षवर्धन
सरकार की तरफ से कोरोना के खिलाफ उठाए जा रहे कदमों के बारे में बताते हुए हर्षवर्धन ने कहा कि भारत ने इस महामारी को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं। इस वजह से यहां अन्य देशों की तुलना में मृत्यु दर बेहद कम है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार को संक्रमण की रफ्तार कम करने और इससे होने वाली मौतों को रोकने में सफलता मिली है। संंक्रमण रोकने के लिए सरकार के उठाए कदम प्रभावी साबित हुए हैं।
वैक्सीन की पहली खुराक लेने को तैयार हैं हर्षवर्धन
इससे पहले हर्षवर्धन ने कहा था, "यदि आपको सरकार, वैज्ञानिकों और वैक्सीन से जुड़ी हुई सारी वैज्ञानिक प्रक्रिया पर कहीं पर भी भरोसे में कमी है तो मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि अगर उस भरोसे को और मजबूत करने के लिए मुझे सबसे पहले वैक्सीन लगवानी होगी तो मैं सबसे पहले लगवा लूंगा।" उन्होंने कहा कि वह देश हित और लोगों का विश्वास बरकरार रखने के लिए हर आवश्यक कदम उठाने के लिए तैयार हैं।
देश में संक्रमण की क्या स्थिति?
अगर पूरे देश की बात करें तो संक्रमितों की संख्या रोज नए रिकॉर्ड बना रही है। बीते दिन भारत में कोरोना वायरस के 97,894 नए मामले सामने आए और 1,132 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। ये अब तक एक दिन में सामने आए सबसे अधिक नए मामले हैं। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 51,18,253 हो गई है और 83,198 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या 10,09,976 हो गई है।