इस साल दुल्हन नहीं बनेंगी ऋचा चड्ढा, अली फजल से शादी के लिए बनाया नया प्लान
बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा और अभिनेता अली फजल को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि दोनों इसी साल शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, लेकिन कोरोना वायरस का असर इनकी शादी पर पड़ गया। दरअसल, ऋचा और अली की शादी के चर्चे इस साल की शुरुआत से ही हैं, लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से कभी कोई तारीख ही कंफर्म नहीं हो पा रही। अब इनकी शादी को लेकर एक नया प्लान सामने आया है।
अगले साल के लिए टाली शादी
ऋचा और अली ने बताया कि उन्होंने अगले साल के लिए शादी टाल दी है। मुंबई मिरर से बातचीत में ऋचा ने कहा, "सिर्फ प्रेगमेटिक के कारण शादी अगले साल के लिए टालनी पड़ रही है। हमेन यह फैसला उन लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया जो इस शादी में शामिल होंगे।" वहीं अली ने कहा, "देखते हैं चीजें कब नॉर्मल हो पाएंगी। इसके बाद ही डेट तय कर पाएंगे। शायद अगले साल की शुरुआत में।"
हो चुकी थीं शादी की तैयारियां- अली
अली ने इससे पहले एक इंटरव्यू में अपनी शादी को लेकर कहा, "हम शादी करने वाले थे, लेकिन अब यह आगे खिसक गई है। थोड़ा दुख जरूर है क्योंकि हम सारी तैयारियां कर चुके थे। शादी की तैयारियां काफी तेजी से चल रही थीं।" उन्होंने आगे कहा, "कोई बात नहीं, हम आपनी शादी में बहुत ज्यादा शोर-शराबा नहीं करना चाहते। यह सिर्फ हमारा अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए एक अगला कदम है।"
पहले अप्रैल में होने वाली थी शादी
गौरतलब है कि इससे पहले खबर आई थी कि ऋचा और अली इसी साल अप्रैल में शादी करने वाले हैं। दोनों ने रजिस्टर मैरिज करने का फैसला किया था। इसके बाद वह परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर ग्रैंड सेलिब्रेशन करने वाले थे। यह सेलिब्रेशन दिल्ली, मुंबई और लखनऊ में आयोजित किया जाने वाला था। रिपोर्ट्स के दोनों अपनी शादी की तैयारियां लगभग पूरी कर चुके थे। लेकिन कोरोना वायरस की वजह से सबकुछ रोकना पड़ा।
'फुकरे' के सेट पर हुई थी मुलाकात
ऋचा और अली की मुलाकात 2013 में फिल्म 'फुकरे' के सेट पर हुई थी। इसके बाद इन्होंने 2017 में अपने इस रिश्ते को आधिकारिक कर दिया। दोनों को फिल्म 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' के दौरान वेनिस में हुए फिल्म फेस्टिवल में भी साथ देखा गया था।