दिल्ली की ओर बढ़ रहे किसान, संसद भवन के घेराव की योजना; सीमाएं सील की गईं
नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ हफ्तों से धरने पर बैठे किसान आज दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं। लगभग 5,000 किसानों ने ऐलान किया था कि उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो वह दिल्ली में संसद भवन का घेराव करेंगे। इसके मद्देनजर दिल्ली और नोएडा पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और ट्रैफिक को लेकर दिशा-निर्देश भी जारी किये गए हैं। नोएडा से दिल्ली जाने वाली सड़कों पर भारी जाम देखने को मिल रहा है।
क्या है मामला?
दरअसल, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के किसानों ने स्थानीय विकास प्राधिकरणों के खिलाफ पिछले साल दिसंबर में विरोध-प्रदर्शन शुरू किया था। किसानों का कहना है कि प्राधिकरण उनकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहा। किसान समूहों ने अपनी मांग को लेकर 7 फरवरी को 'किसान महापंचायत' बुलाई और 8 फरवरी को दिल्ली में संसद तक विरोध मार्च निकालने का ऐलान किया। इसको देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है।
दिल्ली की सीमाएं सील, ड्रोन से निगरानी
किसान आंदोलन को देखते हुए दिल्ली की सीमाओं पर बड़ी संख्या में पुलिस बल और सुरक्षा जवान तैनात किये गए हैं। दिल्ली पुलिस के साथ-साथ रैपिड एक्शन फोर्स भी मौके पर मौजूद है। सुरक्षा बलों के अलावा ड्रोन से चप्पे-चप्पे पर निगरानी की जा रही। दिल्ली-नोएडा को जोड़ने वाले चिल्ला बॉर्डर पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। किसान को दिल्ली में प्रवेश को रोकने के लिए सीमेंट और रेत की बोरियां और कंटीले तार लगाए गए हैं।
नोएडा में धारा 144 लागू, सभी सीमाएं सील
नोएडा के पुलिस उपमहानिरीक्षक शिवहरि मीणा ने बताया, "धारा 144 लागू कर दी गई है और सभी सीमाओं को 24 घंटे के लिए सील किया गया है। सभी सीमाओं पर भारी सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। लोगों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए व्यवस्था की गई है। हम किसानों से बातचीत कर रहे हैं। सभी वाहनों की भी जांच की जा रही है।" रास्ते बंद होने और सख्त चेकिंग के कारण ट्रैफिक काफी धीमा हो गया है।
ट्रैफिक जाम से लोग परेशान
किसान आंदोलन के कारण दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर कालिंदी कुंज से लेकर सरिता विहार तक लंबे जाम से लोग परेशान हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर बताया, '8 फरवरी को सोनिया विहार, DND, चिल्ला, गाजीपुर, सभापुर, अप्सरा और लोनी सीमाओं से जुड़े मार्गों पर भारी ट्रैफिक जाम लग सकता है।' इसके अलावा आज सुबह 7 बजे से रात साढ़े 10 बजे तक यमुना एक्सप्रेस वे और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर भारी, मध्यम या हल्के मालवाहक वाहनों पर रोक रहेगी।
नोएडा पुलिस ने जारी किए दिशा-निर्देश
नोएडा पुलिस ने दिशा-निर्देश जारी कर यात्रियों को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में चुनिंदा मार्गों पर हुए बदलाव की जानकारी दी है। फिलहाल दादरी, तिलपता, सूरजपुर, सिरसा, रामपुर-फतेहपुर और ग्रेटर नोएडा के अन्य मार्गों पर रूट बदला गया है। गोल चक्कर चौक सेक्टर 15 से सेक्टर 6 चौकी चौक तक और संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चौक तक यातायात पर प्रतिबंध लगाया गया है। व्यवधान के दौरान सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क किया जा सकता है।
किसानों की क्या मांगें?
किसान 10 प्रतिशत आवासीय भूखंड,आबादी का पूर्ण निस्तारण, स्थानीय विकास प्राधिकरणों द्वारा अधिग्रहित जमीन के बदले बढ़ा हुआ मुआवजा और स्थानीय लोगों को रोजगार जैसे मांगो को लेकर ये प्रदर्शन कर रहे हैं। आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, किसान सभा के जिला अध्यक्ष रुपेश वर्मा ने बताया गौतमबुद्ध नगर में तीनों प्राधिकरणों में किसानों की मांग एक जैसी है। आवासीय भूखंड का मुद्दा बोर्ड बैठक से पास हो गया है, लेकिन शासन की मंजूरी लंबित है।
हरियाणा और पंजाब के किसान भी विरोध की तैयारी में
हरियाणा और पंजाब के किसानों ने भी आने वाले मंगलवार को दिल्ली में विरोध की योजना बनाई है। उनकी कई मांगें हैं, जिनमें फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी के लिए कानून, किसानों के लिए पेंशन, फसल बीमा और 2020 के विरोध के दौरान किसानों के खिलाफ दर्ज मामलों को रद्द करना शामिल है। इसे देखते हुए हरियाणा पुलिस ने पंजाब के साथ अपनी सीमाओं पर किसानों को रोकने के लिए केंद्रीय बलों से सहायता मांगी है।