
उत्तर प्रदेश: नोएडा में गौर सिटी की रिहायशी इमारत में लगी आग, बचाव कार्य जारी
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के नोएडा एक्सटेंशन स्थित गौर सिटी 14 एवेन्यू के एक फ्लैट में बुधवार को अचानक भीषण आग लग गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
आग 14 एवेन्यू के कई फ्लैट में फैल गई है। दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने में लगी हैं।
आग लगने से पूरी सोसाइटी में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने इसका वीडियो बनाकर शेयर किया है।
आग
किसी के हताहत होने की खबर नहीं
बताया जा रहा है कि आग बहुमंजिला इमारत के नीचे के फ्लैट में लगी थी, जो कुछ अन्य फ्लैट को भी अपनी चपेट में ले चुकी है। वायरल वीडियो में दो फ्लैट की बालकनी तक आग पहुंचती नजर आ रही है।
पुलिस का कहना है कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है और न ही आग से किसी के हताहत होने की खबर है। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
ट्विटर पोस्ट
आग का वीडियो वायरल
ग्रेटर नोएडा : गौर सिटी की 14 एवेन्यू में लगी आग। #Gaurcity pic.twitter.com/FaZHAIuCaG
— Pawan Nautiyal (@pawanautiyal) April 26, 2023