केंद्र सरकार का फ्रांसिसी पत्रकार को नोटिस, पक्षपातपूर्ण रिपोर्टिंग करने का आरोप
दिल्ली में रहकर फ्रांस मीडिया आउटलेट ला क्रॉइक्स के लिए काम करने वाली फ्रांसिसी पत्रकार वैनेसा डौगनैक पर पक्षपातपूर्ण और गलत रिपोर्टिंग करने का आरोप लगा है। द प्रिंट के मुताबिक, गृह मंत्रालय के तहत आने वाली विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (FRRO) ने नोटिस जारी करते हुए डौगनैक से पूछा है कि उनका ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OIC) कार्ड वापस क्यों नहीं लिया जाना चाहिए। डौगनैक को जवाब देने के लिए 2 फरवरी तक का समय दिया गया है।
नोटिस में क्या कहा गया है?
रिपोर्ट के मुताबिक, नोटिस में कहा गया है कि डौगनैक की पत्रकारीय गतिविधियां दुर्भावनापूर्ण और आलोचनात्मक हैं और वे भारत के बारे में पक्षपाती धारणा पैदा करती हैं। इसके अलावा आरोप लगाया गया है कि डौगनैक की गतिविधियां अव्यवस्था भड़का सकती हैं और शांति भंग कर सकती हैं। डौगनैक ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि वह कभी भी ऐसे कार्य में शामिल नहीं हुईं, जिससे भारतीय हितों को नुकसान पहुंचे।
कार्रवाई का क्या हो सकता है कारण?
भारतीय से शादी करने के बाद फ्रांसिसी पत्रकार डौगनैक पिछले 2 दशक से दिल्ली में रहकर ला क्रॉइक्स के लिए फ्रेंच भाषा में भारत की रिपोर्टिंग कर रही हैं। उन पर लगे आरोपों से हर कोई हैरान है। गृह मंत्रालय की यह कार्रवाई 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के आने से पहले हुई है। डौगनैक का कहना है कि ऐसे मामलों से निपटने के लिए एक कानूनी प्रक्रिया है, जिसमें वह सहयोग करेंगी।