Page Loader
नोएडा पुलिस ने कबूलनामे के लिए बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस, आरोपी ने केस को बता डाला फर्जी
नोएडा पुलिस के खुलासे को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोपी ने बताया फर्जी (तस्वीर: pexels)

नोएडा पुलिस ने कबूलनामे के लिए बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस, आरोपी ने केस को बता डाला फर्जी

लेखन गजेंद्र
Apr 20, 2023
06:00 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने ई-रिक्शा चोरी करने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार कर प्रेस कॉन्फ्रेंस की तो इसमें एक आरोपी ने पूरे केस को ही झूठा बता दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें बाबू नाम का आरोपी बता रहा है कि यह रिक्शे चोरी के नहीं हैं। इन रिक्शों के मालिक यहीं बाहर खड़े हैं। वह खुद थाने में एक व्यक्ति को छुड़ाने आया था और उसे गिरफ्तार कर लिया।

खुलासा

आरोपी का बयान सुन पुलिस के उड़े होश

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबू ने खुद को पार्किंग का मालिक बताकर दावा किया, "रिक्शे पार्किंग में थे और पुलिस इनको चोरी के बता रही है, जबकि इनके मालिक यहीं हैं। मैं खुद 2 दिन से थाने में हूं।" इसके बाद पुलिस उन्हें वहां से ले गई। नोएडा पुलिस का दावा है कि आरोपियों को चोरी की योजना बनाते गिरफ्तार किया गया और अवैध पार्किंग से चोरी के 12 ई-रिक्शे बरामद किए। आरोपियों में बाबू, वासिफ और मुकद्दर शामिम हैं।

ट्विटर पोस्ट

वीडियो में गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस के दावे को बताया झूठा