दिल्ली में 10,285 पदों पर होमगार्ड भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, जल्द करें आवेदन
क्या है खबर?
दिल्ली में होमगार्ड के 10,285 पद भरे जाएंगे। होम गार्ड महानिदेशालय नई दिल्ली ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कल (24 जनवरी) से आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों के पास अपने पंजीकरण पत्र जमा करने के लिए 13 फरवरी तक का समय है। इसके बाद आवेदन का मौका नहीं दिया जाएगा।
आइए आवेदन के लिए आवश्यक योग्यता मानदंड और चयन प्रक्रिया के बारे में जानते हैं।
पात्रता
कौन कर सकता है आवेदन?
आवेदन के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना अनिवार्य है। पूर्व सैनिक और पूर्व CRPF कर्मियों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं पास है।
आवेदन करने वाले पुरुषों की न्यूनतम ऊंचाई 165 सेंटीमीटर और महिलाओं की न्यूनतम ऊंचाई 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 45 साल है। पूर्व सैनिकों और पूर्व CRPF कर्मियों के लिए अधिकतम आयु 54 साल निर्धारित की गई है।
नियुक्ति
कितने साल के लिए होगी नियुक्ति
होमगार्ड के लिए नौकरी स्थान दिल्ली है और उन्हें 3 वर्षों के लिए नियुक्त किया जाएगा।
अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए कार्यकाल को 2 वर्षों तक बढ़ाया जा सकता है।
इस पूरी भर्ती में 33.33% सीटें महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। वहीं 10 प्रतिशत सीटों पर पूर्व सैनिक और पूर्व CRPF कर्मियों को आरक्षण मिलेगा।
अन्य पदों पर आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आरक्षण दिया जाएगा।
चयन
क्या है चयन प्रक्रिया?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन शारीरिक माप और दक्षता परीक्षण, लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।
उम्मीदवारों को पहले शारीरिक परीक्षण के चरण को पास करना होगा, इसमें 1,600 मीटर की दौड़ शामिल है।
इसके बाद उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इसमें उत्तीर्ण उम्मीदवार मेडिकल टेस्ट के चरण में शामिल होंगे।
संस्थान द्वारा जल्द ही लिखित परीक्षा का विस्तृत पाठ्यक्रम और पैटर्न आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 25,000 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
आवेदन
कैसे करें आवेदन?
आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां होम पेज पर 'दिल्ली होम गार्ड भर्ती 2024' के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारियां सावधानी के साथ दर्ज करें। अब सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
सभी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 100 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।
उम्मीदवार पत्र सब्मिट करने से पहले जानकारियों को सत्यापित जरूर करें, बाद में संशोधन का मौका नहीं दिया जाएगा।