Page Loader
वीडियो: नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर में जोर-जोर से रोई बुजुर्ग महिला, कहा- रोड पर आ गए
नोएडा प्राधिकरण दफ्तर में CEO कक्ष के बाहर फरियादी बुजुर्ग महिला रोती रही तस्वीर: फेसबुक/@lisanetwork)

वीडियो: नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर में जोर-जोर से रोई बुजुर्ग महिला, कहा- रोड पर आ गए

लेखन गजेंद्र
Apr 06, 2023
01:20 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के नोएडा में फरियादियों की क्या स्थिति है, ये बयां करता एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर में मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) रितु माहेश्वरी के कमरे के बाहर का है। वीडियो में कक्ष के बाहर बैठी बुजुर्ग महिला रोते हुए "रोड पर आ गए" कहते हुए सुनी जा सकती है। साथ में आए बुजुर्ग उनको चुप करा रहे हैं और शांति रखने को कह रहे हैं। आसपास कर्मचारी खड़े दिख रहे हैं।

वायरल

महिला के रोने के कारण अभी स्पष्ट नहीं

वीडियो को ट्विटर यूजर आदित्य कुमार ने शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा, 'चीत्कार सुनिए, नोएडा ऑथोरिटी के ऑफिस के भीतर। लोग इतने त्रस्त हैं? कितना गुस्सा है। स्थिति नोएडा अथॉरिटी साफ करें, क्यों ये महिला CEO ऑफिस के बाहर रो रही है। कोई चुप नहीं करा रहा। कोई अधिकारी पास में नहीं है।' उन्होंने इसकी पुष्टि नहीं की कि महिला क्यों रो रही है। कई अन्य यूजर ने इसे प्रॉपर्टी और बिल्डर से जुड़ा मामला बताया है।

ट्विटर पोस्ट

वीडियो में नोएडा प्राधिकरण दफ्तर में CEO के कमरे के बाहर रोती महिला