कोरोना वायरस: चंडीगढ़ में शुरू हुई ड्राइव-थ्रू-टेस्टिंग सुविधा, अब कार में बैठे दे सकेंगे सैंपल
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार हर जरूरी सावधानी बरत रही है और ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच कर संक्रमितों का पता लगाने में जुटी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने भी सोमवार को देश में अधिक से अधिक लोगों कजांच के लिए अपनी जांच की रणनीति में बड़ा बदलाव किया है। इसके बाद अब चंडीगढ़ में अधिक लोगों की जांच करने के लिए ड्राइव-थ्रू-टेस्टिंग की सुविधा शुरू की गई है।
क्या होती है ड्राइव-थ्रू-टेस्टिंग?
ड्राइव-थ्रू-टेस्टिंग में जांच कराने वाला व्यक्ति अपनी कार से केंद्र पर आता है। वहां पहुंचने के बाद उसे कार से उतरने की जरूरत नहीं होती है। लैब का कर्मचारी चालक, सह चालक और पीछे की ओर बैठे लोगों का नमूना कार की खिड़की खोलकर ही ले लेता है। इससे कर्मचारी भी पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। इसके अलावा अन्य लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा भी कम रहता है।
ICMR की अनुमति के बाद निजी प्रयोगशाला ने शुरू की सुविधा
चंडीगढ़ में लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए ICMR ने क्षेत्र में अधिक लोगों की जांच के लिए SRL डायग्नोस्टिक्स को जांच करने की अनुमति दी है। इसके बाद कंपनी ने चंडीगढ़ में ज्यादा लोगों की जांच के लिए सैक्टर-11 में ड्राइव-थ्रू-टेस्टिंग केंद्र संचालित कर दिया है। इसी प्रक्रिया में कंपनी प्रतिदिन करीब 40-50 लोगों की जांच कर सकेगी और एक व्यक्ति की जांच में महज 8-10 मिनट का समय लगेगा।
बढ़ते संक्रमण के कारण चंडीगढ़ में ड्राइव-थ्रू-टेस्टिंग केंद्र की थी आवश्यकता
SRL डायग्नोस्टिक्स की क्षेत्रीय मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अनिंद्या चौधरी ने बताया कि शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों को देखते हुए यहां ड्राइव-थ्रू-टेस्टिंग केंद्र की बहुत अधिक आवश्यकता थी। ऐसे में कंपनी ने इसे यहां चालू कर दिया है। यह चंडीगढ़ का पहला ड्राइव-थ्रू-जांच केंद्र हैं। इस जांच सुविधा में लैब के कर्मचारी द्वारा नमूना लेते समय संक्रमित होने का खतरा बहुत कम रहता है।
गुड़गांव, दिल्ली और मुंबई में पहले से चल रही है यह सुविधा
SRL डायग्नोस्टिक्स ने पहले ही गुड़गांव में एक और मुंबई में तीन ड्राइव-थ्रू-टेस्टिंग केंद्र संचालित कर रखे हैं। इसी तरह डैंग लैब्स ने राजधानी दिल्ली में ऐसा ही केंद्र संचालित कर रखा है। वहां के बाद अब चंडीगढ़ में भी इसे शुरू किया गया है।
भारत और चंडीगढ़ में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के कुल 4,970 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 1,01,139 हो गई है। इसी तरह 134 नई मौतों के बाद जान गंवाने वालों का आंकड़ा 3,163 हो गया है। देश में वर्तमान में 58,802 एक्टिव केस हैं और 39,134 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। चंडीगढ़ में संक्रमितों की कुल संख्या 199 हो गई हैं और राज्य में अब तक तीन लोगों की मौत हुई है।