प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा के पिता से चाकू की नोंक पर हुई लूटपाट
दिल्ली में सुरक्षा को लेकर अक्सर सवाल उठते रहते हैं। कई बार यहां ऐसी घटनाओं के बारे में सुनने को मिलता है जिन पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है। इस बार प्रियंका चोपड़ा जोनास के चाचा दिल्ली में एक घटना के शिकार हो गए। इस बात की जानकारी देते हुए प्रियंका की कजिन मीरा चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर कुछ ट्वीट किए हैं। साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं।
टहलने के लिए निकले थे मीरा के पिता
दरअसल, मीरा के पिता से दिल्ली में कुछ गुंडों ने चाकू की नोंक पर लूटपाट की। यह घटना उस समय हुई जब मीरा के पिता पुलिस कॉलोनी के अंदर ही टहलने के लिए निकले थे। इसके बाद मीरा ने दिल्ली पुलिस को टैग को करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'मेरे पिता पुलिस कॉलोनी में टहल रहे थे। तभी स्कूटर पर दो लोग आए, उन्होंने चाकू दिखाया और उनका फोन छीनकर ले गए। क्या यही है दिल्ली की सुरक्षा?'
दिल्ली पुलिस ने दिया मीरा के ट्वीट का जवाब
उन्होंने अपने अन्य ट्वीट में FIR रजिस्टर्ड करवाने की जानकारी भी दी है। इसमें FIR नंबर के साथ उन्होंने लिखा, 'क्या आप डायरेक्ट नंबर या ईमेल में कॉन्टेक्ट नंबर भेज सकते हैं?' वहीं दूसरी ओर उनके ट्वीट पर दिल्ली पुलिस का जवाब भी आया। उन्होंने लिखा, 'हमें और जानकारी प्रदान करें। कौन सी पुलिस कॉलोनी थी?' मीरा ने अपने ट्वीट में दिल्ली के केजरीवाल को भी टैग किया है। यह घटना 5 मई की शाम को हुई थी।
दिल्ली पुलिस का मीरा के ट्वीट पर जवाब
मीरा ने दक्षिण भारतीय फिल्मों में कमाया खूब नाम
गौरतलब है कि मीरा चोपड़ा ने बॉलीवुड से ज्यादा दक्षिण भारतीय फिल्मों में नाम कमाया है। उन्होंने 2005 में आई तमिल फिल्म 'Anbe Aaruyire' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह लगातार कई तमिल और तेलुगू फिल्मों का हिस्सा बनीं। इसके अलावा उन्हें 'गैंग ऑफ घोस्ट' और '1920 लंदन' जैसी फिल्मों का भी हिस्सा बनीं। पिछली बार उन्हें अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा की 'सेक्शन 375' में देखा गया था।
बॉलीवुड में मुकाम हासिल करना अभी बाकी
मीरा को अभी अपनी बहनों प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की तरह बॉलीवुड अपना मुकाम हासिल करना बाकी है। फिलहाल वह इन दिनों अपनी फिल्म 'मोगली पुव्वु' को लेकर चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म तेलुगु के अलावा हिन्द भाषा में भी रिलीज होगी।