Page Loader
GPAI: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर दिल्ली में आज से वैश्विक बैठक, 29 देश होंगे शामिल
भारत मंडपम में होगा GPAI समिट का ऐलान

GPAI: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर दिल्ली में आज से वैश्विक बैठक, 29 देश होंगे शामिल

Dec 12, 2023
12:38 pm

क्या है खबर?

नई दिल्ली में आज (12 दिसंबर) से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को लेकर एक अहम सम्मलेन होने जा रहा है। प्रगति मैदान के भारत मंडपम में होने वाली ग्लोबल पार्टनरशिप ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (GPAI) समिट की शुरुआत आज होगी और यह 14 दिसंबर तक चलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे और इसमें 29 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। उम्मीद की जा रही है कि इसमें AI के नियमन और इससे जुड़े कई अहम मुद्दों पर सहमति बन सकती है।

कोशिश

AI के नियमन के लिए सहमति का प्रयास

पिछले करीब एक साल से AI के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास देखने को मिला है। तेजी से बढ़ती इस टेक्नोलॉजी के नकारात्मक पक्ष ने सरकारों को चिंतित कर दिया है और पिछले कुछ महीनों से इस पर नियमन के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। यह समिट भी इन्हीं प्रयासों का हिस्सा है, जहां AI के जोखिमों को कम करने और इसमें नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए देशों के बीच सहमति बनाने की कोशिश की जा रही है।

भारत

भारत में ऐसा पहला बड़ा सम्मेलन

शुरुआती सालों में GPAI के विशेषज्ञों के 4 समूह बनाए गए हैं, जो रिस्पॉन्सिबल AI, डाटा गवर्नेंस, काम के भविष्य, नवाचार और व्यवसायीकरण की मुद्दों पर चर्चा करेंगे। भारत में यह इसका पहला बड़े सम्मेलन होने जा रहा है। भारत के पास फिलहाल GPAI की काउंसिल चेयर है, जो उसे नवंबर में फ्रांस से मिली है। सरकार इस समारोह में देश के AI स्टार्टअप्स को भी सम्मानित करेगी। मेटा, माइक्रोसॉफ्ट और गूगल जैसी कंपनियां भी इसमें शामिल हो रही हैं।