Page Loader
मेरठ: लड़की भगाकर ले जा रहा था युवक, कैब चालक ने थाने में घुसाई गाड़ी
उत्तर प्रदेश के मेरठ में कैब चालक ने युवक-युवती को पकड़ाया (प्रतीकात्मक तस्वीर: पिक्सल)

मेरठ: लड़की भगाकर ले जा रहा था युवक, कैब चालक ने थाने में घुसाई गाड़ी

लेखन गजेंद्र
Dec 07, 2023
02:55 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक विचित्र मामला सामने आया है, जिसमें घर से भाग रहे एक प्रेमी युगल को कैब चालक ने पुलिस के हवाले कर दिया। आजतक के मुताबिक, घटना मंगलवार रात मेरठ के मवाना थाने की है। कैब चालक को युवती-युवती पर शक हुआ तो वह कार को सीधे पुलिस थाने में ले गया। पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका को थाने में बैठा लिया और परिजनों को सूचित किया है। युवक राजस्थान का और युवती मुजफ्फरनगर की है।

प्यार

क्या है पूरा मामला?

रिपोर्ट के मुताबिक, युवक राजस्थान के जयपुर स्थित बनार गांव में रहने वाले हितेश की 2 साल पहले मुजफ्फरनगर के खतौली गांव में रहने वाली युवती से सोशल मीडिया पर मुलाकात हुई थी। दोनों में प्रेम प्रसंग बढ़ा तो उन्होंने शादी करने की ठानी। मंगलवार रात को हितेश ट्रेन से मेरठ पहुंचा, जहां से कैब लेकर युवती के गांव पहुंच गया। इसके लिए युवती ने उसे लोकेशन भेजी थी। हितेश ने प्रेमिका को कैब में बैठाया और साथ ले गया।

शक

चालक को शक हुआ तो दोनों को लेकर पहुंचा थाने

पुलिस ने बताया कि कैब में बैठने के दौरान युवती काफी घबराई हुई थी, जिसे देखकर खतौली निवासी कैब चालक राजीव को शक हुआ। उसने गाड़ी भगाई और सीधे मवाना थाने ले गया। यहां कार से उतरकर उसने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे पुलिसकर्मी तुरंत उसके पास पहुंच गए। पुलिस ने बताया कि युवती की अगले महीने शादी है। दोनों को खतौली पुलिस अपने साथ ले गई है। युवती ने युवक पर जबरन अपहरण का आरोप लगाया है।