Page Loader
दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर स्टंटबाज ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, देखें वीडियो
दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर स्टंटबाज ने साइकिल सवार को मारी टक्कर (तस्वीर: एक्स/@DaaruBaazMehta)

दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर स्टंटबाज ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, देखें वीडियो

लेखन गजेंद्र
Dec 12, 2023
06:24 pm

क्या है खबर?

दिल्ली में मेट्रो हो या सड़क, हर जगह रील बनाने वाले और स्टंटबाज परेशानी का सबब बने हुए हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति ऑटो में खड़ा होकर स्टंट करते हुए सिग्नेचर ब्रिज को पार कर रहा है। ऑटो चालक तेजी से वाहन चला रहा है, जबकि व्यक्ति बड़ी लापरवाही से ऑटो पर खड़ा है। तभी वह सड़क पर चल रहे साइकिल सवार से टकरा जाता है।

हादसा

साइकिल सवार के साथ बड़ा हादसा होते-होते बचा

स्टंटबाज के टकराने के बाद साइकिल सवार गिर गया। साइकिल सवार के गिरने के दौरान ब्रिज पर अन्य वाहन भी गुजर रहे थे, लेकिन सभी ने अचानक ब्रेक लगा ली। यह घटना ऑटो के पीछे चल रहे एक बाइक सवार के हेलमेट में लगे कैमरे में कैद हो गई। इस वीडियो को एक्स पर साझा करते हुए लोगों ने दिल्ली पुलिस को टैग किया है और ऑटो पर स्टंट कर रहे व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

ट्विटर पोस्ट

देखिए स्टंटबाज का वीडियो