बरेली: ट्रक से टक्कर के बाद कार में लगी आग, बच्चे समेत 8 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के बरेली में हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में बच्चे समेत 8 लोगों की मौत हो गई है। हादसा शनिवार रात को हुआ, जब एक कार में ट्रक से टकराने के बाद आग लग गई। पुलिस ने बताया कि भोजीपुरा के पास हाइवे पर कार विपरित लेन से आकर ट्रक के सामने टकरा गई। जब यह थोड़ी दूर घसीटी गई तो इसमें आग लग गई। कार में सेंट्रल लॉक लगा था, जिससे खिड़कियां खुल नहीं पाईं।
शादी समारोह में जा रहे थे लोग
पुलिस ने बताया कि कार में सवार लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। पुलिस के मौके पर पहुंचने तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है और उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि कार के मालिक का नाम सुमित गुप्ता है, जिन्होंने इसे फुरकान नामक व्यक्ति को दी थी।
ट्रक भी जलकर खाक
टक्कर के बाद ट्रक में भी आग लग गई और यह जलकर खाक हो गया। हादसे के बाद सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि कार और ट्रक पूरी तरह जल चुके हैं। बता दें कि भारत उन देशों में शामिल हैं, जहां सबसे ज्यादा सड़क हादसे होते हैं। इसे लेकर सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में चिंता व्यक्त करते हुए संसद में माफी मांगी थी।