दिल्ली: 'महिला सम्मान योजना' और 'संजीवनी योजना' पर उठे सवाल, विभाग ने धोखाधड़ी बताया
दिल्ली के महिला और बाल विकास विभाग ने आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार द्वारा हाल ही में लॉन्च की गई 'महिला सम्मान योजना' पर सवाल उठाए हैं। विभाग ने नोटिस जारी कर कहा कि इस तरह की कोई योजना सरकार की ओर से लागू नहीं की गई है। विभाग ने लोगों से अपनी निजी जानकारी को किसी के साथ साझा करने से मना किया है। दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग ने भी 'संजीवनी योजना' पर ऐसा नोटिस जारी किया है।
विभाग की ओऱ से जारी नोटिस
महिला सम्मान योजना पर विभाग ने क्या कहा?
महिला और बाल विकास विभाग ने अखबारों में विज्ञापन देकर कहा कि एक राजनीतिक पार्टी महिला सम्मान योजना के तहत 2,100 रुपये देने का दावा कर रही है, जबकि दिल्ली सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना अधिसूचित नहीं है। विभाग ने कहा कि इस गैर-मौजूद योजना के कोई व्यक्ति या राजनीतिक पार्टी आवेदन फॉर्म ले रहा है तो वह धोखाधड़ी कर रहा है, नागरिक अपनी कोई निजी जानकारी जैसे- बैंक खाता, आधार कार्ड की जानकारी साझा न करें।
स्वास्थ्य विभाग ने भी जारी की सूचना
दिल्ली के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने भी अखबारों में ऐसा नोटिस जारी कर बुजुर्गों को 'संजीवनी योजना' से सावधान किया है। विभाग ने कहा कि संजीवनी योजना के नाम से लोगों के फॉर्म भराए जा रहे है और बुजुर्गों को निशुल्क इलाज का दावा किया जा रहा है, जबकि ऐसी कोई योजना अस्तित्व में नहीं है। विभाग ने इस योजना को धोखाधड़ी बताते हुए बुजुर्गों को सलाह दी है कि वे अपनी निजी जानकारी साझा न करें।
केजरीवाल ने साधा निशाना
योजना को लेकर दिल्ली सरकार की ओर से ऐसा नोटिस जारी किए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपनी नाराजगी जताई है। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना से ये लोग बुरी तरह से बौखला गए हैं। अगले कुछ दिनों में फ़र्ज़ी केस बनाकर आतिशी जी को गिरफ्तार करने का इन्होंने प्लान बनाया है उसके पहले AAP के वरिष्ठ नेताओं पर छापा मारा जाएगा। आज 12 बजे प्रेस कांफ्रेंस करूंगा।'
क्या है अरविंद केजरीवाल की योजना?
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल महिलाओं और बुजुर्गों के लिए बड़ी योजनाओं का ऐलान कर चुके हैं, जिसे चुनाव जीतने के बाद लागू करेंगे। केजरीवाल ने महिलाओं से वादा किया कि उनकी सरकार 2025 में जीतने पर महिला सम्मान राशि 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,100 रुपये करेगी। इसके अलावा 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को संजीवनी योजना के तहत किसी भी बीमारी का इलाज खर्च की परवाह किए बिना निजी और सरकारी अस्पतालों में बिल्कुल मुफ्त मिलेगा।