अरविंद केजरीवाल आज लेंगे कई जरूरी फैसले, AAP की बैठक में तय होगा अगला मुख्यमंत्री
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को कई जरूरी फैसले लेंगे, जो दिल्ली के अगले साल होने वाले चुनाव में बड़ा असर दिखा सकता है। केजरीवाल मंगलवार शाम को 4:30 बजे उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलेंगे। संभावना जताई जा रही है कि वह अपना इस्तीफा सौंप दें। इससे पहले सुबह 11:30 बजे आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक दल की बैठक भी होनी है। इसमें दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री का नाम तय किया जाएगा।
मुख्यमंत्री के लिए किसी एक नाम पर लगेगी मुहर
केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की गैरमौजूदगी में ज्यादातर काम संभालने वालीं आतिशी का नाम मुख्यमंत्री की दौड़ में सबसे आगे है। आतिशी का महत्व ऐसे भी जान सकते हैं कि 15 अगस्त पर झंडावंदन के लिए केजरीवाल ने आतिशी का नाम आगे बढ़ाया था। वह केजरीवाल और सिसोदिया के न होने पर कई महत्वपूर्ण मंत्रालय भी संभाल रही थीं। आतिशी के बाद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय और कैलाश गहलोत का नाम भी चर्चा में है।
2 दिन में इस्तीफा देने की कही थी बात
दिल्ली में शराब नीति को लेकर कथित घोटाले में जेल में बंद रहे केजरीवाल ने जमानत पर छूटने के बाद एक जनसभा को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था, "मैं 2 दिन बाद इस्तीफा देने जा रहा हूं और लोगों से पूछूंगा कि क्या मैं ईमानदार हूं। जब तक वे जवाब नहीं देते, मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा...मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर तभी बैठूंगा जब लोग मुझे ईमानदारी का सर्टिफिकेट देंगे। मैं अग्निपरीक्षा देना चाहता हूं।"
दिल्ली में जल्द चुनाव करवाना चाहती है AAP सरकार
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पद से इस्तीफा देने की घोषणा के साथ ही दिल्ली में समय से पहले चुनाव कराने की मांग की है। उन्होंने कहा था कि वे केंद्र सरकार और चुनाव आयोग से दिल्ली में नवंबर में ही चुनाव कराने की मांग करेंगे। वे दिल्ली में महाराष्ट्र और झारखंड के साथ ही विधानसभा चुनाव करवाना चाहते हैं। बता दें, केजरीवाल शुक्रवार को ही शराब घोटाले मामले में जमानत पर रिहा हुए हैं।