बर्फबारी से मैदानी राज्यों में शीतलहर का कहर, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम
पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के चलते उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है। राजस्थान में पारा इतना गिर चुका है कि कुछ जिलों में पानी जमने लगा है। लोगों को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने आने वाले 2 दिनों में कई राज्यों में शीतलहर और घना कोहरा छाने की चेतावनी जारी की है। दूसरी तरफ आज केरल और तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट है।
दिल्ली में शीतलहर से बढ़ी परेशानी
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने से राजधानी दिल्ली में शीतलहर का असर दिखाई दे रहा है। ठंडी हवाओं और कोहरे से हालात खराब होते जा रहे हैं। 12 दिसंबर का दिन दिल्ली में सबसे ठंडा रहा और तापमान गिरकर 4.5 डिग्री पहुंच गया। पूर्वानुमान के मुताबिक, 14-16 दिसंबर तक आसमान साफ रहेगा शाम को धुंध छाए रहने की संभावना है। शनिवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम 21 डिग्री रह सकता है।
राजस्थान में कई जगह माइनस में पहुंचा पारा
पहाड़ों में जमकर हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में पारा जमता जा रहा है। लोगों का घर से निकलना मुहाल हो रहा है। राजस्थान के सीकर और चूरू जैसे इलाकों में पिछले एक-दो दिनों से लगातार बर्फ जम रही है, जबकि फतेहपुर में पिछले 3 दिनों से न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया जा रहा है। मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज होने की चेतावनी जारी की है।