हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी से पर्यटक झूमे, वाहनों के फिसलने से हादसों में 4 की मौत
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला समेत कई इलाकों में बर्फबारी से धरती पर सफेद चादर बिछ गई है। हालांकि, इससे पर्यटकों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। बर्फबारी के कारण हादसों को रोकने के लिए 200 से अधिक सड़कें बंद कर दी गई हैं, वहीं वाहनों के फिसलने से हुए हादसों में 4 की जान गई है। क्रिसमस और नए साल से पहले हो रही बर्फबारी पर्यटकों को आकर्षित कर रही है।
3 राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन ठप
हिमाचल के ऊपरी इलाकों में मंगलवार को भी बर्फबारी हुई है, जिससे 3 राष्ट्रीय राजमार्गों समेत 223 मार्गों को बंद किया गया है। यहां से पर्यटकों के आने-जाने पर मनाही है। इनमें अटारी और लेह के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग, कुल्लू में सैंज से ओट, किन्नौर में खाब संगम और लाहौल स्पीति में ग्रामफू समेत अन्य सड़क मार्ग शामिल हैं। सबसे ज्यादा सड़कें शिमला में (145), उसके बाद कुल्लू में 25 और मंडी में 20 सड़कें बंद हैं।
होटलों में 70 प्रतिशत बुकिंग, मांग बढ़ी
बर्फबारी की वजह से हिमाचल के होटलों में 70 प्रतिशत से अधिक बुकिंग हो चुकी है और पर्यटक भी आ चुके हैं। खूबसूरत मौसम की वजह से कमरों की मांग 30 प्रतिशत तक बढ़ी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार शाम से रविवार दोपहर तक शिमला और मनाली समेत कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की है। शनिवार को भारी बारिश हो सकती है। शिमला में बर्फबारी के कारण 356 ट्रांसफॉर्मर काम नहीं कर रहे हैं।
वाहन चालकों के लिए चेतावनी जारी
बर्फबारी की वजह से पहाड़ों पर वाहनों के फिसलने की घटनाएं बढ़ गई हैं। पिछले 24 घंटे में हुए हादसों में अब तक 4 की मौत हुई है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (राजस्व और आपदा) ओंकार शर्मा ने बताया कि अटल सुरंग के पास सैंकड़ों पर्यटकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। उन्होंने पर्यटकों को सलाह दी कि वे जिला प्रशासन और पुलिस की सलाह का पालन करें, स्थानीय लोगों के सुझाव सुनें और बर्फ में गाड़ी चलाने से बचें।
शिमला में कुछ इस तरह फिसल रहे वाहन
जम्मू-कश्मीर में भी पारा शून्य के नीचे
जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों में भी बर्फबारी जारी है, जिससे घाटी के कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे माइनस में चला गया है। पारे में गिरावट की वजह से पानी की पाइप जम गई है और जलाशयों में बर्फ की पतली परत जम गई है। श्रीनगर में सोमवार को न्यूनतम तापमान शून्य से 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। पहलगाम में तापमान शून्य से 7.8 डिग्री, गुलमर्ग में रात का तापमान शून्य से 7.4 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा।