आम आदमी पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस को दिया समर्थन, उपराज्यपाल को सौंपा पत्र
आम आदमी पार्टी (AAP) ने जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) को आधिकारिक तौर पर अपना समर्थन देने की घोषणा की है। पार्टी ने शुक्रवार को उपराज्यपाल के कार्यालय को उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार के लिए अपने समर्थन का औपचारिक पत्र सौंपा है। जम्मू-कश्मीर चुनाव में डोडा सीट से AAP के मेहराज मलिक ने जीत दर्ज की है, जो पूरे प्रदेश में पार्टी के इकलौटे विधायक होंगे। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार गजय सिंह राणा को 4,538 वोट से हराया था।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के पास अब 47 विधायकों का समर्थन
जम्मू-कश्मीर के चुनाव में JKNC ने 42 सीटें जीती हैं। गुरुवार को पार्टी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बताया था कि 4 निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी उनको अपना समर्थन दिया है, जिससे उनके विधायकों की संख्या 46 हुई थी। शुक्रवार को AAP के समर्थन के बाद उनके पास 47 विधायकों का समर्थन है। पार्टी के साथ गठबंधन में शामिल कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की है, जिससे इनका कुनबा 53 विधायकों का हो गया है।
उमर अब्दुल्ला बनाए जाएंगे मुख्यमंत्री
जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों पर विधानसभा चुनाव हुआ था, जिसमें भाजपा ने 29, महबूबा मुफ्ती की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (JKPDP) ने 3, जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (JKPC) ने 1 और निर्दलीय उम्मीदवारों ने 7 सीट जीती है। JKNC और कांग्रेस ने मिलकर कुल 48 सीटें जीती है, जिससे उन्होंने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है। उमर अब्दुल्ला को गुरुवार को JKNC के विधायकों की बैठक में विधायल दल का नेता चुना गया है। वह प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे।