JNU हिंसा: मोदी सरकार के बड़े मंत्रियों से लेकर कारोबारी जगत तक, जानें किसने क्या कहा
देश की प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में नकाबपोश गुंडों के हमले से पूरा देश सकते में आ गया है। जितनी आसानी से इन गुंडों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में प्रवेश किया और छात्रों और शिक्षकों पर हमला करके बाहर निकले, वो खुद में मौजूदा समय की एक भयावह तस्वीर पेश करता है। घटना पर मोदी सरकार के मंत्रियों से लेकर कारोबारी जगत तक के लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। किसने क्या कहा, आइए जानते हैं।
विदेश मंत्री जयशंकर बोले, यूनिवर्सिटी की परंपरा के खिलाफ
JNU के छात्र रहे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर घटना की निंदा की। उन्होंने लिखा, 'JNU में जो हो रहा है उसकी तस्वीरें देखी। स्पष्ट शब्दों में हिंसा की निंदा करता हूं। ये यूनिवर्सिटी की परंपरा और संस्कृति के पूरी तरह खिलाफ है।'
वित्त मंत्री सीतारमण ने भी की घटना की निंदा
JNU से ही पढ़ीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी ट्वीट कर घटना की निंदा की। उन्होंने लिखा, 'JNU से डराने वाली तस्वीरें। ऐसा स्थान जिसे मैं भयंकर बहस और विचारों के लिए जानती और याद रखती हूं लेकिन हिंसा के लिए कभी नहीं। मैं आज की घटनाओं की पूरी तरह से निंदा करती हूं। पिछले कुछ हफ्तों में कुछ भी कहा गया हो लेकिन ये सरकार यूनिवर्सिटीज को सभी छात्रों के लिए सुरक्षित स्थान बनाना चाहती है।'
नीति आयोग के CEO ने कहा, अस्वीकार्य है हिंसा
सरकार में शामिल JNU से पढ़ने वाले तीसरे अहम व्यक्ति और नीति आयोग के CEO अमिताभ कांत ने भी घटना की निंदा की। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, 'JNU हमेशा ही जीवंत बहस, चर्चा और विभिन्न दृष्टिकोणों के सह-अस्तित्व का केंद्र रहा है। आज जो हुआ है वो बहुत ही दुखद और भयानक है। मैं कैंपस में हुई हिंसी की कड़ी और स्पष्ट शब्दों में निंदा करता हूं। ये पूरी तरह से अस्वीकार्य है।'
आनंद महिंद्रा भी आए हिंसा के खिलाफ
अगर कारोबारी जगत के लोगों की बात करें तो महिंद्रा समूह के प्रमुख आनंद महिंद्रा ने मामले में सख्त कार्रवाई की बात की है। उन्होंने लिखा है, 'इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी राजनीति, विचारधारा और आस्था क्या है। अगर आप एक भारतीय हैं तो आप सशस्त्र, कानूनविहीन गुंडों को बर्दाश्त नहीं कर सकते। जिन्होंने आज रात JNU पर आक्रमण किया उन्हें जल्दी से ढूढ़ा जाना चाहिए और उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।'
किरण मजूमदार ने कहा, हिंसा को माफ नहीं किया जा सकता
वहीं बायोकॉन की चेयरपर्सन और मेनैजिंग डायरेक्टर किरण मजूमदार शॉ ने JNU में हुई हिंसा का एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, 'ये माफ करने योग्य नहीं है। हिंसा को माफ नहीं किया जा सकता।'
कन्हैया कुमार ने बोला मोदी सरकार पर हमला
वहीं JNU छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने हमले के लिए मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंन लिखा, 'कितनी बेशर्म सरकार है। पहले फ़ीस बढ़ाती है, विद्यार्थी विरोध करें तो पुलिस से पिटवाती है और छात्र तब भी ना झुके, तो अपने गुंडे भेजकर हमला करवाती है। जब से सत्ता में आए हैं, तब से देश के हर कोने में देश के विद्यार्थियों के खिलाफ इन्होंने जंग छेड़ रखी है।'
क्या कहा कन्हैया ने?
उमर खालिद ने कहा, JNU को तोड़ नहीं पाएंगे
उमर खालिद ने भी हमले के खिलाफ आवाज उठाई। उन्होंने ट्वीट किया, 'JNU में जो हुआ वो दो छात्र गुटों का टकराव नहीं था, जैसा कि कुछ मीडिया संस्थान दिखा रहे हैं। ये ABVP के गुंडों का JNU के छात्रों पर संगठित हमला था जिसमें गृह मंत्रालय को रिपोर्ट करने वाली दिल्ली पुलिस ने सहायता की और बढ़ावा दिया।' दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'ये कायर JNU की भावना को तोड़ नहीं पाएंगे। हम और अधिक ताकत से उठेंगे।'