
दिल्ली में प्रदूषण के कारण कल से अगले आदेश तक बंद रहेंगे स्कूल
क्या है खबर?
वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद दिल्ली सरकार ने अगले आदेश तक स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया है।
आज हुई सुनवाई में दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में वायु प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने स्कूलों को खोेलने पर सख्त टिप्पणी की थी और सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाए थे।
कोर्ट की फटकार के बाद दिल्ली सरकार ने स्कूलों को फिर से बंद करने का आदेश जारी कर दिया।
डाटा
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने स्कूलों को बंद करने का किया ऐलान
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ये ऐलान करते हुए कहा, "दिल्ली में प्रदूषण के कारण सभी स्कूलों को कल से अगले आदेश तक बंद करने का फैसला किया गया है।"
सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान क्या कहा?
वायु प्रदूषण के बिगड़ते हालात पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा कि आश्वासन और लोकप्रियता के नारों के अलावा कोई काम नहीं हुआ है।
मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना ने कहा, "हम प्रदूषण के मामले में सरकार का मार्गदर्शन करने के लिए किसी को नियुक्त करेंगे। आप हमें बताइए कि आपने वयस्कों के लिए वर्क फ्राम होम लागू किया है, माता-पिता घर से काम करते हैं, लेकिन बच्चों को स्कूल जाना पड़ता है। यह क्या है?
क्रेंद्र
केंद्र की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में क्या कहा गया?
केंद्र सरकार की ओर से पेश हुए सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि अधिकारी इस दिशा में गंभीरतापूर्वक और तेजी से काम कर रहे हैं और नियमों का पालन नहीं करने वाले उद्योगों को बंद किया जा रहा है।
कोर्ट ने कहा कि इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को सुबह 10 बजे एक बार फिर होगी।
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से कल स्कूलों को लेकर अपना पक्ष रखने को भी कहा था।
प्रदूषण
दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी
दिल्ली की हवा की गुणवत्ता लगातार 'खराब' श्रेणी में बनी हुई है। इस वजह से सांस लेना मुश्किल है।
गुरुवार की सुबह दिल्ली के पूसा में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 505 तो मुंडिका में 456 दर्ज किया गया।
अगर दिल्ली के ओवरऑल AQI बात करें तो यह 339 है।
वहीं गाजियाबाद के लोनी में AQI 350, नोएडा के सेक्टर 62 में 483, ग्रेटर नोएडा में 310 और फरीदाबाद के न्यू इंडस्ट्रियल टाउन में 999 है।