दिल्ली-NCR में छाई धुएं की परत, गंभीर स्थिति में वायु प्रदूषण
शुक्रवार सुबह दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में थोड़ा सुधार दर्ज किया गया, हालांकि देश की राजधानी की हवा अभी भी गंभीर श्रेणी के आसपास बनी हुई है। शुक्रवार सुबह शहर का AQI 400 के आसपास रहा, जो गुरूवार शाम को 450 AQI के मुकाबले थोड़ा कम है। बता दें कि 401 से 500 के बीच AQI गंभीर और 301 से 400 के बीच AQI बहुत खराब माना जाता है।
दिल्ली में सर्दियों में हर साल बढ़ता है वायु प्रदूषण
हर साल सर्दियों में वायु प्रदूषण की गंभीर समस्या का सामना करने वाली दिल्ली में ये साल भी कुछ अलग नहीं रहा है और तापमान कम होते ही यहां की हवा जहरीली होने लगी है। पंजाब और अन्य पड़ोसी राज्यों में किसानों द्वारा धान का पराली जलाना इस वायु प्रदूषण का एक बड़ा कारण रहा है और बुधवार को इसके कारण शहर के ऊपर धुएं और प्रदूषणों की एक परत जमा हो गई।
गुरूवार को पूरे दिन आसमान में छाई रही धुएं की परत
दिल्ली-NCR में गुरूवार को भी यही स्थिति रही, हालांकि हवा की गति बढ़कर 8 किलोमीटर प्रति घंटा होने के कारण विजिबिलिटी में हल्का सा सुधार आया। लेकिन शाम को हवा की गति फिर से कम हो गई और धुएं की परत फिर से शहर के ऊपर छा गई। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (IITM) की रिपोर्ट के अनुसार, गुरूवार को दिल्ली की हवा में मौजूद PM 2.5 प्रदूषक में से 42 प्रतिशत पराली जलाने के कारण था।
आज भी दिल्ली-NCR के ऊपर धुएं की चादर
शुक्रवार को भी स्थिति में खास सुधार नहीं आया और अभी दिल्ली-NCR के ऊपर धुएं की परत बनी हुई है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, आज दिल्ली की समग्र वायु गुणवत्ता 486 है, वहीं PM 2.5 का स्तर 400 से अधिक रहा। सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, 507 AQI के साथ बवाना सबसे अधिक, वहीं 272 AQI के साथ वजीरपुर सबसे कम प्रदूषित इलाका था।
नोएडा में दिल्ली से भी खऱाब स्थिति
दिल्ली के आसपास के इलाकों की बात करें तो उत्तर प्रदेश के नोएडा में वायु गुणवत्ता सबसे खराब रही और यहां AQI 610 दर्ज किया गया। वहीं हरियाणा के गुरूग्राम में AQI 'बहुत खराब' श्रेणी में रहा।
प्रदूषण के कारण दिल्ली में लगाई गई है पटाखे फोड़ने पर रोक
बता दें कि वायु प्रदूषण के इसी स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने दिवाली पर शहर में पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है। हालिया दिनों में इस दिशा में वृद्धि देखने को मिली थी और इसका असर हवा पर भी देखने को मिल रहा था। गिरते तापमान की वजह से स्थिति और खराब हुई है। शुक्रवार को सुबह 6:30 बजे दिल्ली में 11.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम था।
प्रदूषण के कारण बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले
गौरतलब है कि दिल्ली में वायु प्रदूषण का असर कोरोना वायरस महामारी पर भी पड़ रहा है और यहां मामलों में बड़ी वृद्धि देखने को मिली है। शहर में पिछले चार दिन से 6,000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं और अभी यहां लगभग 39,000 सक्रिय मामले हैं। मौतों की संख्या में भी बीते दिनों में इजाफा आया है और कल यहां 60 से अधिक लोगों ने संक्रमण के कारण अपनी जान गंवाई।