दिल्ली: कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन को लेकर सदर बाजार के एक हिस्से को किया बंद
क्या है खबर?
कोरोना महामारी की दूसरी लहर से खासी प्रभावित रही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब मामलों में लगातार गिरावट आ रही है।
इसके चलते सरकार ने लॉकडाउन हटाने के साथ अन्य पाबंदियों में ढील देना शुरू कर दिया है।
हालांकि, सरकार कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए सख्ती भी बरत रही है।
यही कारण है कि कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन किए जाने तक सदर बाजार के एक हिस्से को मंगलवार रात 10 बजे के लिए बंद कर दिया है।
पृष्ठभूमि
दिल्ली में कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर बरती जा रही है सख्ती
बता दें कि दिल्ली में पाबंदियों में ढील देने के साथ कोरोना प्रोटोकॉल के पालन के लिए भी सख्ती दिखाई जा रही है। यही कारण है कि 4 जुलाई को शहादरा के गांधी नगर बाजार में स्थित 12 दुकानों को 12 जुलाई तक बंद किया गया था।
इसी तरह सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं किरने पर 5 जुलाई को लाजपत नगर के सेंट्रल बाजार और सदर बाजार की रूई मंडी बाजार को दो दिन के लिए बंद किया गया था।
ताजा कार्रवाई
13 जुलाई तक के लिए बंद किया बारा टूटी चौक से कुतुब रोड तक का बाजार
10 जुलाई की शाम को सदर बाजार के बारा टूटी चौक से कुतुब रोड के बाजार में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन होने पर उसे 13 जुलाई रात 10 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है।
जिला कलक्टर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि शनिवार को दुकानदारों, रेहड़ी-पटरी वालों और ग्राहकों को कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते हुए देखा गया था। इससे राजधानी में फिर से बड़ी तेजी के साथ संक्रमण का प्रसार हो सकता है।
राहत
आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानों पर लागू नहीं होगा प्रतिबंध
जिला कलक्टर ने कहा कि बाजार बंद करने की यह कार्रवाई कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने की दिशा में बड़ा कदम है।
उन्होंने कहा कि संबंधित बाजार में आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा। आदेशा का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 से 60 और भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 188 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। कोरोना से बचाव प्रशासन का पहला उद्देश्य है।
जानकारी
ये बाजार भी किए जा चुके हैं बंद
बता दें दिल्ली सरकार की ओर से कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन को लेकर लक्ष्मी नगर, कमला नगर, सरोजिनी नगर और करोल बाग जैसे कई अन्य भीड़-भाड़ वाले बाजारों को बंद किया जा चुका है। इसके अलावा उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी की गई है।
अनलॉक की प्रक्रिया
दिल्ली में धीरे-धीरे हटाई जा रही हैं पाबंदियां
अब तक महामारी की चार लहरों का सामना कर चुकी दिल्ली में अप्रैल-मई के दौरान हालात बेहद खराब हो गए थे। अप्रैल में यहां दैनिक मामलों की संख्या 28,000 से पार पहुंच गई थी।
इस पर सरकार ने 30 मई तक लॉकडाउन लागू किया था। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से पाबंदियों में ढील दी जा रही है।
14 जून को दिल्ली सरकार ने 50 प्रतिशत क्षमता के साथ दुकानें और साप्ताहिक बाजार खोलने की अनुमति दे दी थी।
अनलॉकिंग
दिल्ली में आज से खुलेंगे ऑडिटोरियम और असेंबली हॉल
दिल्ली में आज से अनलॉकिंग का अगला चरण शुरू हो गया है और सरकार ने ऑडिटोरियम और स्कूलों के असेंबली हॉल खोलने की इजाजत दे दी है। सोमवार से स्कूल और कॉलेजों में ऑडिटोरियम और असेंबली हॉल को 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकते हैं।
इससे पहले 5 जुलाई को स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खोलने की इजाजत दी गई थी। सरकार ने अभी तक स्कूल-कॉलेज, सिनेमाघर, थियेटर और स्विमिंग पूल आदि को खोलने पर निर्णय नहीं किया है।
जानकारी
दिल्ली में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
दिल्ली में रविवार को संक्रमण के 53 नए मामले सामने आए और तीन लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,35,083 पर पहुंच गई है। इनमें से अब तक 25,015 मरीजों की मौत हो चुकी है।