लॉकडाउन हटने के बाद दिल्ली के बाजारों में उमड़ी भीड़, विशेषज्ञों ने चेताया
दिल्ली में हालात सुधरने के कारण पाबंदियां कम की गई हैं, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग घरों से बाहर निकलने लगे हैं। मंगलवार को दिल्ली के कई बाजारों में भारी भीड़ दिखी। लोग महामारी से बचाव के नियमों का उल्लंघन करते हुए बाजारों और शॉपिंग मॉल्स में घूमते नजर आए। इसके बाद डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि ऐसा रवैया फिर से हालात बिगाड़ सकता है और संक्रमण के मामले बढ़ सकते हैं।
दिल्ली में इन पाबंदियों से मिली है छूट
सोमवार से सरकार ने दिल्ली में लॉकडाउन हटाते हुए हफ्ते के सातों दिन सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक दुकानें खोलने की इजाजत दे दी थी। रेस्टोरेंट्स को भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालन की अनुमति दी गई है। नए नियमों के तहत अब साप्ताहिक बाजार भी खुल सकेंगे, लेकिन केवल 50 प्रतिशत विक्रेता दुकान खोल सकेंगे और हर नगरपालिका क्षेत्र में प्रतिदिन एक ही बाजार को खुलने की इजाजत होगी।
विशेषज्ञों ने चेताया- जल्दबाजी पड़ सकती है भारी
कोरोना की दूसरी लहर के शांत पड़ने के बाद दिल्ली समेत देश के कई शहरों से पाबंदियां हटने लगी हैं। हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि बिना पर्याप्त वैक्सीनेशन के सामान्य जिंदगी की तरफ लौटने की जल्दी भारी पड़ सकती है। डॉक्टरों और जानकारों का कहना है कि दिल्ली में अब ज्यादातर पाबंदियां हटा ली गई हैं, जो चिंता की विषय है। दूसरी तरफ सरकार का कहना है कि अगर हालात खराब होते दिखे तो दोबारा प्रतिबंध लगा दिए जाएंगे।
विशेषज्ञों ने दी सावधानी बरतने की हिदायत
पाबंदियां हटने के बाद दिल्ली के बाजारों और शॉपिंग मॉल्स में भारी भीड़ देखी जा रही है। इसका जिक्र करते हुए डॉक्टरों का कहना है कि सावधानी न बरती गई तो स्थिति फिर खराब हो सकती है। बता दें कि दिल्ली में लगभग पांच सप्ताह के लॉकडाउन के बाद धीरे-धीरे पाबंदियों से राहत दी जा रही है। अब यहां 50 फीसदी क्षमता के साथ ऑफिस खुल सकते हैं और इतनी ही क्षमता के साथ मेट्रो का संचालन हो सकता है।
दिल्ली में बेहद खराब हो गए थे हालात
गौरतलब है कि अप्रैल-मई में कोरोना महामारी ने दिल्ली में जमकर तबाही मचाई थी। यहां एक दिन में संक्रमित मिले लोगों की संख्या 28,000 से पार हो गई थी और स्वास्थ्य व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई थी। मरीजों को अस्पतालों में भर्ती करने की जगह नहीं थी और कई मरीज इलाज के दौरान ऑक्सीजन खत्म होने के कारण मर गए। हालात इस कदर बिगड़ गए थे कि शव जलाने के लिए श्मसान घाट में जगह नहीं बची थी।
फिलहाल दिल्ली में हैं ये पाबंदियां
दिल्ली में अभी स्कूल, कॉलेज, शैक्षिक और कोचिंग संस्थान बंद हैं। इनके अलावा सामाजिक, राजनीतिक, स्पोर्ट्स, मनोरंजन, अकादमिक, सांस्कृतिक और धार्मिक सभाओं पर रोक जारी है। स्विमिंग पूल, स्टेडियम, स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स, सिनेमा थिएटर और मल्टीप्लेक्स अभी बंद रहेंगे। स्पा, जिम और योग संस्थानों को भी खुलने की इजाजत नहीं दी गई है। सार्वजनिक पार्क और गार्डन भी बंद रहेंगे। होटल और बैंक्वेट हॉल में शादी की इजाजत भी नहीं है।