
आकाशीय बिजली का कहर: उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में 67 मौतें
क्या है खबर?
रविवार को उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हो गई। जहां उत्तर प्रदेश में लगभग 40 लोगों की बिजली गिरने से मौत हुई, वहीं राजस्थान में भी लगभग 20 लोगों की बिजली गिरने से मौत हो गई। इनमें जयपुर के आमेर किले के बाहर सेल्फी ले रहे 11 लोग भी शामिल रहे।
मध्य प्रदेश में सात लोगों की बिजली गिरने से मौत हुई है।
उत्तर प्रदेश
कानपुर और आसपास के इलाकों में सबसे अधिक 18 मौतें
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश में बिजली गिरने से अलग-अलग जगहों पर 40 लोगों की मौत हो गई। कानपुर और उसके आसपास के जिलों में 18, प्रयागराज में 14, कौशाम्बी में चार, आगरा में तीन, उन्नाव में दो और प्रतापगढ़, वाराणसी और रायबरेली में एक-एक मौत हुई।
कुछ जगहों पर जानवरों की भी बिजली गिरने से मौत हुई।
राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है।
राजस्थान
राजस्थान में 20 मौतें, 13 घायल
राजस्थान की बात करें तो यहां आकाशीय बिजली गिरने से लगभग 20 लोगों की मौत हुई। जयपुर में 11, कोटा में चार, धौलपुर में तीन और बारां और झालावाड़ में एक-एक शख्स की मौत हुई। मरने वालों में सात बच्चे थे।
राज्य में बिजली गिरने से 13 लोग घायल भी हुए हैं, वहीं 10 बकरियों समेत कुल 13 जानवरों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया गया है।
जयपुर
बारिश में सेल्फी ले रहे लोगों पर गिरी बिजली
जयपुर में जिन लोगों की बिजली गिरने से मौत हुई, वे बारिश के बीच आमेर किले के वॉच टॉवर पर सेल्फी ले रहे थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, जब बिजली गिरी तब टॉवर पर दर्जनों लोग मौजूद थे।
इनमें से कुछ लोग घबराकर टॉवर से कूद गए और उन्हें चोट लग गई। टॉवर पर कुल 27 लोग थे जिनमें से 11 की मौत हो गई, वहीं बाकी बिजली गिरने और कूदने से घायल हो गए।
जानकारी
मध्य प्रदेश में भी सात की मौत
मध्य प्रदेश में भी सात लोगों को आकाशीय बिजली के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। ग्वालियर और श्योपुर में दो-दो लोगों की मौत हुई है, वहीं शिवपुरी, अनूपपुर और बेतुल में एक-एक शख्स की जान गई है।
प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री मोदी ने व्यक्त किया दुख, मुआवजे का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों राज्यों में बिजली गिरने से लोगों की मौत होने पर दुख व्यक्त किया है। प्रधानमत्री कार्यालय ने तीनों राज्यों के लिए अलग-अलग ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के घटनाओं पर दुख जताने की जानकारी दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50,000 रुपये का मुआवाज दिया जाएगा। ये मुआवजा तीनों राज्यों के लोगों को मिलेगा।
बयान
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी व्यक्त किया दुख
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, 'कोटा, धौलपुर, झालावाड़, जयपुर और बारां में आज आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रभावितों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें सम्बल प्रदान करें।'