दिल्ली: तीन महीने बाद 400 से कम कोरोना मामले, 0.5 प्रतिशत पर आई पॉजिटिविटी रेट
क्या है खबर?
दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 381 नए मामले सामने आए जो पिछले लगभग तीन महीने में सबसे कम हैं।
टेस्ट पॉजिटिविटी रेट भी गिरकर 0.5 प्रतिशत पर आ गई है जो 9 मार्च के बाद सबसे कम है। चौथी लहर के पीक के समय एक समय पॉजिटिविटी रेट 35 प्रतिशत से अधिक थी, लेकिन कुछ हफ्तों में ही ये तेजी से गिरकर 0.5 प्रतिशत तक आ गई है।
मौतें
बीते दिन 8 अप्रैल के बाद सबसे कम मौतें
मौतों की बात करें तो दिल्ली में बीते दिन 34 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई जो 8 अप्रैल के बाद सबसे कम हैं। शहर में अभी तक कुल 14,29,244 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है और 24,591 लोगों की मौत हुई है।
13,98,764 लोग कोरोना को हरा कर ठीक हो चुके हैं और रिकवरी रेट 97.86 प्रतिशत है। बीते दिन 1,189 मरीज ठीक हुए।
सक्रिय मामले घटकर 5,889 हो गए हैं।
वैक्सीनेशन
वैक्सीनेशन की क्या स्थिति?
वैक्सीनेशन अभियान की बात करें तो दिल्ली में शनिवार को 58,091 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। राज्य में अब तक वैक्सीन की 56,50,819 खुराकें लगाई जा चुकी हैं।
43,66,002 लोगों को वैक्सीन की कम से कम एक खुराक लगाई जा चुकी है, वहीं 12,84,817 लोगों को दोनों खुराकें लगाई जा चुकी हैं।
दिल्ली सरकार ने पर्याप्त खुराकें मिलने पर पूरे शहर को तीन महीने में वैक्सीन लगाने की बात कही है।
अनलॉक
धीरे-धीरे दिल्ली में हटाई जा रही हैं पाबंदियां
बता दें कि कोरोना संक्रमण को काबू में करने के लिए दिल्ली में 19 अप्रैल से लॉकडाउन लगा हुआ था और अब मामले कम होने के बाद इसे धीरे-धीरे हटाया जा रहा है।
इस सोमवार से दिल्ली के बाजारों में ऑड-ईवन के आधार पर दुकानें खुल सकेंगी और प्राइवेट ऑफिस 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित हो सकेंगे।
मेट्रो को भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालन की मंजूरी दी गई है।
तीसरी लहर
तीसरी लहर की तैयारी कर रही दिल्ली सरकार
दिल्ली सरकार कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी में भी लग गई।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बारे में कहा, "इस बार पीक के दौरान दिल्ली में एक दिन में 28,000 मामले सामने आए थे। विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगली लहर में पीक के समय रोजाना 37,000 तक मामले सामने आ सकते हैं। इसी आंकड़े को आधार बनाकर दिल्ली सरकार अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है।"
कोरोना का कहर
देश में क्या है महामारी की स्थिति?
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,14,460 नए मामले सामने आए और 2,677 मरीजों की मौत हुई।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,88,09,339 हो गई है। इनमें से 3,,46,759 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।
सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 14,77,799 रह गई है।
देश में कुछ दिनों से हालात सुधर रहे हैं और कोरोना मामलों में गिरावट देखी जा रही है।