दिल्ली: बीते दिन 1 अप्रैल के बाद सबसे कम नए कोरोना मामले, पॉजिटिविटी रेट भी गिरी
देश की राजधानी दिल्ली को कोरोना वायरस महामारी से राहत मिलना जारी है और यहां मामले और टेस्ट पॉजिटिविटी रेट लगातार घटते जा रहे हैं। बुधवार को शहर में 3,231 नए मामले सामने आए और टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 5.5 प्रतिशत रही। मौजूदा लहर के चरम के समय यह आंकड़ा 35 प्रतिशत से अधिक था। हालांकि मौतें अभी भी अधिक बनी हुई हैं और बीते दिन फिर से 200 से अधिक मरीजों की मौत हुई।
1 अप्रैल के बाद सबसे कम दैनिक मामले
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में बीते दिन 58,744 टेस्ट किए गए जिनमें से 3,231 के नतीजे पॉजिटिव आए। ये 1 अप्रैल के बाद शहर में एक दिन में सामने आए सबसे कम मामले हैं। 1 अप्रैल को 2,790 नए मामले सामने आए थे। इसी तरह टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 5.5 प्रतिशत रही जो 6 अप्रैल के बाद सबसे कम है। 6 अप्रैल को पॉजिटिविटी रेट 4.93 प्रतिशत रही थी।
बुधवार को शहर में 233 मरीजों की हुई मौत, 7,831 मरीज हुए ठीक
मौतों की बात करें तो दिल्ली में बीते दिन 233 मरीजों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई। 7,831 मरीज ऐसे रहे जिन्होंने पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण को मात दी। दिल्ली में अभी तक कुल 14,09,950 लोगों को कोरोना से संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 22,579 की मौत हुई है। 13,47,157 मरीज ठीक हो चुके हैं और रिकवरी रेट 95.5 प्रतिशत हो गई है। 40,214 सक्रिय मामले हैं जिनमें से 23,851 होम आइसोलेशन में हैं।
वैक्सीनेशन की क्या स्थिति?
दिल्ली में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन जारी है और बीते दिन यहां 68,703 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। राज्य में अब तक वैक्सीन की 48,90,028 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। 37,87,895 लोगों को वैक्सीन की कम से कम एक खुराक लगाई जा चुकी है, वहीं 11,02,133 लोगों को दोनों खुराकें लगाई जा चुकी हैं। दिल्ली सरकार ने पर्याप्त खुराकें मिलने पर पूरे शहर को तीन महीने में वैक्सीन लगाने की बात कही है।
वीकेंड पर लिया जाएगा लॉकडाउन को हटाने पर फैसला- केजरीवाल
बता दें कि कोरोना संक्रमण को काबू में करने के लिए दिल्ली में 19 अप्रैल से लॉकडाउन लगा हुआ है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह वीकेंड पर उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ बैठक कर इसे हटाने पर फैसला लेंगे।
देश में क्या है महामारी की स्थिति?
पूरे देश में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,76,110 नए मामले सामने आए और 3,874 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,57,72,440 हो गई है। इनमें से 2,87,122 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 31,29,878 हो गई है। बीते कुछ दिनों से देश में महामारी के कारण बने हालात सुधर रहे हैं।