
दिल्ली-NCR में कोहरे के साथ गंभीर श्रेणी में पहुंचा वायु प्रदूषण, GRAP-3 की पाबंदियां लागू
क्या है खबर?
दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में भीषण ठंड और कोहरे के बीच वायु प्रदूषण 'गंभीर' श्रेणी में पहुंचा गया है।
इसे देखते हुए रविवार को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने तत्काल प्रभाव से दिल्ली-NCR क्षेत्र में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का तीसरा चरण को लागू किया है।
इसके तहत अब आवश्यक परियोजनाओं को छोड़कर गैर-जरूरी निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध समेत अन्य पाबंदियां लागू रहेंगी।
आइए जानते हैं दिल्ली में GRAP-3 के तहत क्या-क्या पांबदी लागू रहेंगी।
दिल्ली
दिल्ली में इन जगहों पर सबसे ज्यादा वायु प्रदूषण
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, रविवार सुबह ठंड और कोहरे के बीच दिल्ली में कई स्थानों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 अंक से ऊपर दर्ज किया गया है।
नेहरू नगर में 463, द्वारका सेक्टर-8 में 454, पंजाबी बाग में 446, आनंद विहार में 445, आरके पुरम में 439, ओखला फेज-2 में 438 AQI दर्ज किया गया है।
इसी तरह अरबिंदो मार्ग में 400, नजफगढ़ और अशोक विहार में 381, ITO में 376 AQI रिकॉर्ड हुआ है।
जानकारी
NCR में भी हवा का स्तर बेहद खराब
NCR के शहरों में हवा का स्तर बेहद खराब बना हुआ है। रविवार को CPCB ने गाजियाबाद में 314, नोएडा में 362, ग्रेटर नोएडा में 338, गुरुग्राम में 335 और फरीदाबाद में 330 AQI दर्ज किया है।
बयान
दिल्ली-NCR में 8 सूत्रीय कार्य योजना की जाएगी लागू
CAQM ने शनिवार को एक बैठक के बाद GRAP-3 के प्रतिबंध लागू करने की घोषणा की है। इसके तहत अब दिल्ली-NCR में 8 सूत्रीय कार्य योजना लागू की जाएगी।
CAQM ने अपने बयान में कहा है कि दिल्ली-NCR क्षेत्र की राज्य सरकारें 5वीं कक्षा तक की कक्षाओं का संचालन बंद करने का निर्णय स्वयं ले सकती है।
इससे पहले दिल्ली-NCR में वायु गुणवक्ता में सुधार के चलते 1 जनवरी, 2023 को सभी पांबदियां हटा दी गई थीं।
पाबंदी
GRAP-3 के तहत इन गतिविधियों पर रहेगी पांबदी
GRAP के तीसरे चरण के तहत दिल्ली-NCR में अस्पताल, रेल और मेट्रो सेवा को छोड़कर चल रहे किसी भी तरह के गैर-जरूरी निर्माण कार्य और तोड़फोड़ पर पाबंदी रहेगी।
साथ ही BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल हल्के मोटर वाले चौपहिया वाहनों के संचालन में प्रतिबंध रहेगा। दिल्ली-NCR में स्टोन क्रशर और सभी खनन और इससे संबंधित गतिविधियों पर भी पाबंदी रहेगी।
इसके अलावा दूध डेयरी और दवा बनाने वाली औद्योगिक इकाईयों को छोड़कर अन्य कारखाने भी बंद रहेंगे।
प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस
AQI का मतलब वायु गुणवत्ता सूचकांक से है, जिससे वायु गुणवत्ता पता लगाया जाता है।
AQI की 6 श्रेणी हैं, अच्छा' (0-50), संतोषजनक (50-100), मध्यम प्रदूषित (100-200), खराब (200-300), बहुत खराब ( 300-400), और गंभीर (400-500) माना जाता है।
AQI को 8 प्रदूषण कारकों के आधार पर तय किया जाता है, जिसमें PM10, PM 2.5, NO2, SO2, CO2, O3, और NH3 Pb शामिल है। 24 घंटों में हवा में इन कारकों की मात्रा से AQI ज्ञात होता है।