सर्दी शुरू होते ही बिगड़ी दिल्ली की हवा, वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब'
सर्दी शुरू होते ही दिल्ली की हवा बिगड़ने लगी है। सोमवार सुबह दिल्ली और आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया। सुबह से ही आसमान में धुंध की चादर जम गई, जिससे दृश्यता प्रभावित हुई है। अमूमन ऐसा नजारा दिवाली के आसपास नजर आता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली में सुबह 7ः00 बजे AQI 309 अंक दर्ज किया गया, जो 'बेहद खराब' श्रेणी में आता है।
आनंद विहार के आसपास सबसे खराब रही वायु गुणवत्ता
रविवार को रात 8ः00 बजे दिल्ली का AQI 307 दर्ज किया गया था। इस दौरान दिल्ली के आनंद विहार में AQI 349, जहांगीरपुर में 346, बवाना में 330, बुराड़ी में 322, द्वारका सेक्टर 8 में 312 और ITO पर 309 दर्ज किया गया। नोएडा का AQI 309 दर्ज किया गया। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा में AQI 354 दर्ज किया गया है। वायु गुणवत्ता 25 अक्टूबर तक ऐसे ही बने रहने के आसार हैं।
दिल्ली में GRAP-2 की पाबंदियां लागू
दिल्ली में वायु गुणवत्ता के आधार पर ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) लागू करने प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभी 4 चरणों में से GRAP का दूसरा चरण लागू है। AQI के 301 से 400 रहने पर GRAP-2 लागू होता है। इसके तहत सड़कों की सफाई और छिड़काव, तंदूर पर पाबंदी, पार्किंग शुल्क में बढ़ोतरी की गई है। मेट्रो और बसों के फेरे बढ़ाए गए हैं। बता दें कि दिवाली में 1 जनवरी, 2024 तक पटाखों पर प्रतिबंध है।