दिल्ली में शुरु हुआ महिला सम्मान और संजीवनी योजना के लिए पंजीयन, जानिए प्रक्रिया और लाभ
दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी (AAP) ने हाल में दिल्लीवासियों को लुभाने के लिए 2 बड़ी योजनाओं का ऐलान किया था। इनमें 12 दिसंबर को 'महिला सम्मान निधि' और 19 दिसंबर को बुजुर्गों के लिए 'संजीवनी योजना' का ऐलान किया था। अब मुख्यमंत्री आतिशी के नेतृत्व वाली AAP सरकार ने सोमवार से दोनों योजनाओं के लिए पंजीयन शुरू कर दिया है। आइए इसकी प्रक्रिया, पात्रता और लाभों के बारे में जानते हैं।
केजरीवाल ने रविवार को किया था पंजीयन शुरू करने का ऐलान
AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दोनों योजनाओं के लिए पंजीयन शुरू करने का ऐलान किया था। उन्होंने एक्स पर लिखा था, 'हमने माताओं और बहनों के लिए 2,100 रुपये का बोनस देने का वादा किया था। घोषणा के बाद से लोग पूछ रहे हैं कि पंजीकरण कब शुरू होगा। मुझे खुशी है कि महिला सम्मान निधि और संजीवनी योजना दोनों के लिए पंजीयन कल से शुरू होगा। हमारी टीमें प्रक्रिया में सहायता के लिए घर-घर जाएंगी।'
केजरीवाल और आतिशी ने की पंजीयन की शुरुआत
मुख्यमंत्री आतिशी, केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अलग-अलग इलाकों में जाकर योजना के पंजीयन की शुरुआत की। इस दौरान केजरीवाल ने लोगों से अपने-अपने पहचान पत्र तैयार रखने की अपील की है। अब उनकी टीम घर-घर जाकर पंजीयन करेगी।
क्या है महिला सम्मान निधि योजना और इसके लाभ?
महिला सम्मान निधि योजना दिल्ली में महिलाओं को संबल प्रदान करने के लिए शुरू की गई अहम योजना है। इसमें दिल्ली की महिलाओं के बैंक खाते में सरकार की ओर से हर महीने 1,000-1,000 रुपये जमा कराए जाएंगे। केजरीवाल ने योजना की घोषणा के समय वादा किया था कि अगर दिल्ली की जनता उन्हें फिर से मुख्यमंत्री बनाती है तो वह इस महंगाई को देखते हुए योजना की राशि को बढ़ाकर 2,100 रुपये कर देंगे।
क्या है योजना के लिए पात्रता और आवेदन प्रक्रिया?
योजना के लिए महिलाओं का दिल्ली की आधिकारिक मतदाता होना, वार्षिक आय ढाई लाख रुपये कम होना और उम्र 18 साल से 60 साल की बीच होना जरूरी है। इसी तरह पहले से किसी पेंशन योजना का लाभ लेने वाली, चौपहिया वाहन की मालिक और इनकम टैक्स रिटर्न भरने वाली महिलाएं योजना के लिए पात्र नहीं होंगी। पंजीयन के लिए महिलाओं के पास मतदाता पहचानपत्र और आय प्रमाणपत्र होना जरूरी है। उनका घर बैठे ही पंजीयन किया जाएगा।
क्या है संजीवनी योजना और इसके लाभ?
यह योजना दिल्ली के सरकारी और निजी अस्पतालों में 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को मुफ्त उपचार की सुविधा देने के लिए शुरू की जानी है। इसमें बुजुर्गों को दिल्ली सरकार से निःशुल्क एवं सम्पूर्ण स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा। इस योजना में गरीबी रेखा की कोई भी सीमा नहीं होगी और यह सभी वर्गों के बुजुर्गों के लिए लागू की जाएगी। इस योजना में इलाज के खर्च की कोई सीमा नहीं होगी और पूरा खर्च सरकार वहन करेगी।
क्या है योजना के लिए पात्रता और आवेदन प्रक्रिया?
इस योजना का लाभ उठाने के लिए बुजुर्ग की उम्र 60 साल या उससे अधिक होनी चाहिए। इसके अलावा उसका दिल्ली का मूल निवासी होना आवश्यक है। इस योजना का पंजीयन भी महिला सम्मान निधि योजना के साथ किया जा रहा है। ऐसे में पात्र बुजुर्गों को पंजीयन के लिए अपने पास मूल निवासी और आयु प्रमाण पत्र रखना आवश्यक है। अगर बुजुर्गों के पास कोई प्रमाण पत्र नहीं है तो स्वयंसेवक दस्तावेजों की जांच कर यह कार्य कराएंगे।
दिल्ली में दोनों योजनाओं का कितने लोगों को मिलेगा लाभ?
दिल्ली में इन दोनों योजनाओं से लाखों लोगों के लाभान्वित होने की संभावना है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, महिला सम्मान निधी योजना में 35 से 40 लाख महिलाओं लाभ मिलने की संभावना है, जबकि संजीवनी योजना के तहत 10 से 15 लाख बुजुर्गों को लाभ मिल सकता है। केजरीवाल ने कहा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से अछूता नहीं रहेगा। इसके लिए स्वयंसेवकों की टीम हर गली और मोहल्ले में लोगों तक पहुंचेगी।