
मशहूर गायक एड शीरन इन भारतीय शहरो में मचाएंगे धमाल, कब और कैसे बुक करें टिकट?
क्या है खबर?
दुनियाभर में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले जाने-माने गायक और संगीतकार एड शीरन ने हाल ही में अपने भारत दौरे का ऐलान किया था।
उनका यह दौरा अगले साल की शुरुआत में होने जा रहा है, जिसमें 6 अलग-अलग शहरों को शामिल किया गया है।
शीरन जिन शहरों में प्रस्तुति देंगे, उनमें पुणे, दिल्ली, हैदराबाद, बैंगलोर, शिलांग और चेन्नई शामिल हैं।
कॉन्सर्ट की टिकट की बिक्री आज यानी 11 दिसंबर से शाम 4 बजे से शुरू हो जाएगी।
टिकट
ऐसे बुक करें टिकट
कॉन्सर्ट की टिकट बुक करने के लिए आप बुकमायशो की आधिकारिक वेबसाइट पर 'एड शीरन: इंडिया टूर 2025' सर्च करना होगा।
इसके बाद आप वह शहर चुन सकते हैं, जहां आप कॉन्सर्ट में जाना चाहते हैं। आप अपने साथ जाने वाले लोगों की संख्या और अपने बजट के मुताबिक सीट का चयन कर सकते हैं।
आखिर में आपको भुगतान करना होगा। टिकट की कीमत सामने नहीं आई है, लेकिन चर्चा है कि दिल्ली में टिकट की कीमत 4,500 रुपये है।
कॉन्सर्ट
कब और कहां होंगे कार्यक्रम?
शीरन के दौरे की शुरुआत 30 जनवरी को पुणे के यश लॉन्स से होगी, उसके बाद वह 2 फरवरी को हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी, 5 फरवरी को चेन्नई के YMCA ग्राउंड और 8 फरवरी को बेंगलुरु के नाइस ग्राउंड्स में धमाल मचाएंगे।
इसके बाद वह 12 फरवरी को शिलांग के जेएन स्टेडियम में प्रस्तुति देंगे और 15 फरवरी को दिल्ली के लीजर वैली ग्राउंड में समापन करेंगे।
कार्डधारकों के लिए विशेष प्री-सेल सोमवार से लाइव हो चुकी है।