पंजाब: ED ने AAP के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के आवास पर मारा छापा, जानिए कारण
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के लुधियाना स्थित आवास पर छापा मारा। यह छापेमारी जमीन धोखाधड़ी से जुड़े मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के तहत की गई है। जांच एजेंसी ने चंडीगढ़ और गुरुग्राम समेत AAP नेता से जुड़े कई ठिकानों पर तालाशी ली है। ED की टीम मामले में निवेशक हेमंत सूद समेत कई अन्य कारोबारियों के यहां भी जांच के लिए पहुंची थी।
संजीव अरोड़ पर क्या है आरोप?
ED के सूत्रों ने बताया कि अरोड़ा ने कथित तौर पर धोखाधड़ी के माध्यम से अपनी कंपनी के नाम पर जमीन हस्तांतरित की है। बता दें, अरोड़ा लुधियाना के उद्योगपति हैं, जिनका रियल एस्टेट और होजरी का कारोबार है। वह लुधियाना में कृष्ण प्राण ब्रेस्ट कैंसर चैरिटेबल ट्रस्ट भी चलाते हैं। AAP ने उन्हें 2022 में राज्यसभा भेजा था। एजेंसी ने शनिवार को पर्ल चिटफंड घोटाले में रियल एस्टेट कारोबारी विकास पासी के ठिकानों पर भी छापेमारी की थी।
छापेमारी पर AAP में हड़कंप
छापेमारी पर AAP नेता मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने नाराजगी जताई है। सिसोदिया ने एक्स पर लिखा, 'आज फिर मोदीजी ने अपने तोता-मैना को खुला छोड़ दिया है। आज सुबह से राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ाजी के घर ED वाले रेड कर रहे है।' सिसोदिया ने कहा कि इन्होंने पिछले 2 सालों में अरविंद केजरीवाल समेत तमाम AAP नेताओं के यहां छापा मारा, लेकिन कुछ नहीं मिला, मोदीजी की एजेंसियां फर्जी केस बनाने में लगी हैं।