दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी को चुनाव आयोग का नोटिस, भाजपा ने की थी शिकायत
दिल्ली की कैबिनेट मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता आतिशी को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है। आयोग ने यह कदम भाजपा की शिकायत के बाद उठाया। आज तक के मुताबिक, आयोग ने आतिशी से भाजपा में शामिल न होने पर जेल भेजने के उनके दावे को लेकर सबूत मांगे हैं। आयोग ने आतिशी से 8 अप्रैल दोपहर 12:00 बजे तक लिखित में जवाब देने को कहा। उसने नोटिस के हर पैराग्राफ का जवाब लिखित में मांगा है।
भाजपा भी भेज चुकी है मानहानि का नोटिस
चुनाव आयोग के नोटिस भेजने से पहले भाजपा की मीडिया प्रकोष्ठ ने भी आतिशी को मानहानि का नोटिस भेजा था। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि आतिशी के आरोपों से भाजपा कार्यकर्ताओं को ठेस पहुंची है, इसलिए उन्हें सच बताना होगा। भाजपा ने आतिशी से उनसे संपर्क करने वाले करीबी का नाम और अन्य जानकारी मांगी थी और उनसे मांफी मांगने के लिए कहा था।
आतिशी ने क्या आरोप लगाया था?
आतिशी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया था कि उन्हें भाजपा में शामिल होने का ऑफर दिया गया है। उन्होंने कहा था, "भाजपा ने मेरे एक बहुत करीबी व्यक्ति के माध्यम से मुझे भाजपा में शामिल होने के लिए कहा है। मुझसे कहा गया है कि या तो मैं भाजपा में शामिल होकर अपना राजनीतिक करियर बचा लूं या बढ़ा लूं। अगर भाजपा में शामिल नहीं हुई तो मुझे ED द्वारा गिरफ्तार किया जाएगा।"