अब दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए होगी प्रवेश परीक्षा
दिल्ली विश्वविद्यालय ने सोमवार को एक आधिकारिक अधिसूचना जारी कर कहा कि वह अगले साल से स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिये प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा। इस फैसले पर दिल्ली विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद ने अपनी मुहर लगा दी है। अब विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले विभिन्न कॉलेजों के स्नातक के पाठ्यक्रमों में सत्र 2022-23 से केंद्रीय विश्वविद्यालय सामान्य प्रवेश परीक्षा (CUCET) या दिल्ली विश्वविद्यालय सामान्य प्रवेश परीक्षा (DUCET) के माध्यम से प्रवेश होंगे।
17 दिसंबर को कार्यकारी परिषद की बैठक में हुआ फैसला
दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि 17 दिसंबर, 2021 को विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की बैठक में फैसला लिया गया है कि आगामी सत्र 2022-23 से दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक के पाठ्यक्रमों में CUCET या DUCET के माध्यम से प्रवेश होंगे। बता दें कि इससे पहले तक दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक के पाठ्यक्रमों में छात्रों को 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रवेश दिए जाते थे और इसके अंतर्गत आने वाले कॉलेज कट ऑफ सूची जारी करते थे।
सामान्य प्रवेश परीक्षा में सभी उम्मीदवारों को मिलेगा बराबरी का मौका- कुलपति
दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने NDTV से कहा कि सामान्य प्रवेश परीक्षा में सभी उम्मीदवारों को बराबरी से मौका मिलेगा। उन्होंने कहा, "हम अगले सत्र से दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए परीक्षा कराएंगे। हमने देखा है कि इस बार कुछ राज्यों के बोर्ड ने ज्यादा अंक दिए, कुछ ने कम। इस परीक्षा में सभी छात्रों को बराबरी का मौका मिलेगा। हम ये परीक्षा बोर्ड की परीक्षा के बाद एक महीने के अंदर कराएंगे।"
डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ने प्रवेश परीक्षा के आयोजन पर जताया विरोध
शिक्षक संगठन डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (DTF) ने इसकी आलोचना की है। DTF की सचिव आभा देव हबीब ने कहा कि यह कदम संकेत देता है कि ऐसा नयी शिक्षा नीति (NEP) के तहत किया जा रहा है। उन्होंने कहा, "आज की अधिसूचना स्पष्ट रूप से दिखाती है कि प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दाखिले देने का कदम हमारी अपनी आवश्यकता के बजाय NEP के तहत उठाया गया है। यह दावा पूरी तरह गलत है कि प्रवेश परीक्षा समावेशी है।''
साल में दो बार प्रवेश परीक्षा आयोजित कराने पर विचार कर रहा दिल्ली विश्वविद्यालय
उन्होंने कहा कि यह परीक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के बाद एक माह के अंदर आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा, "हम आने वाले समय में इसे साल दो बार कराने पर भी विचार कर रहे हैं। हम लोग ये प्रवेश परीक्षा CUSAT के ज़रिए करा सकते हैं। ये परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी के अलावा दूसरी भाषाओं में भी होगी। हम अभी एक समिति बना रहे हैं जो कि प्रवेश परीक्षा को कराने पर काम करेगी।"