
कोरोना: देश में बीते दिन मिले 45,576 नए मरीज, दिल्ली में कुल मामले पांच लाख पार
क्या है खबर?
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 45,576 नए मामले सामने आए और 585 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 89,58,483 हो गई है, वहीं 1,31,518 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4,43,303 पर आ गई है।
इससे पहले दिन देश में 38,617 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
रिकवरी रेट और टेस्टिंग
बीते दिन ठीक हुए 48,000 से ज्यादा मरीज
ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो बीते दिन देशभर में कोरोना वायरस के 48,493 मरीज ठीक हुए। इसी के साथ ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 83,83,602 हो गई है।
वहीं देश की रिकवरी रेट 93.52 प्रतिशत पर पहुंच गई है।
इसके अलावा पिछले 24 घंटे में देशभर में 10,28,203 टेस्ट किए गए गए। महामारी की शुरूआत से अब तक देश में लगभग 12.85 करोड़ कोरोना वायरस टेस्ट हो चुके हैं।
कोरोना वायरस
दिल्ली में पांच लाख से ज्यादा लोग संक्रमित
महामारी की तीसरी लहर का सामना कर रही राजधानी दिल्ली संक्रमितों की संख्या पांच लाख से पार हो गई है।
यहां बुधवार को 7,846 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई और 131 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी।
महामारी की शुरुआत के बाद से दिल्ली में एक दिन में हुई मौतों की यह सबसे बड़ी सख्या है।
इसी के साथ यहां कोरोना वायरस के कुल 5,03,084 मामले हो गए हैं और 7,943 मौतें हो चुकी हैं।
फैसला
अगले दो दिनों में 663 ICU बेड बढ़ाएगी दिल्ली सरकार
महामारी के कारण बिगड़ते हालातों के बीच दिल्ली सरकार ने अस्पतालों में 663 ICU बेड बढ़ाने का निर्णय लिया है।
इसकी जानकारी देते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार अगले दो दिनों में अस्पतालों में 663 ICU बेड बढ़ा रही है। इसके अलावा केंद्र सरकार भी 750 ICU बेड बढ़ाएगी।
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से संक्रमण की रफ्तार में लगातार तेजी देखने को मिल रही है।
वैश्विक स्थिति
पूरी दुनिया में 5.61 करोड़ लोग संक्रमित
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 5.61 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 13.48 लाख की मौत हुई है।
सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में 1.15 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और लगभग 2.50 लाख लोगों की मौत हुई है। यहां पिछले एक हफ्ते में 10 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं।
तीसरे नंबर पर काबिज ब्राजील में 59.45 लाख संक्रमितों में से लगभग 1.67 लाख मरीजों की मौत हुई है।