केंद्र मंजूरी दे तो दिल्ली में तीन महीने में सबको लगा देंगे कोरोना वैक्सीन- केजरीवाल
क्या है खबर?
दिल्ली के मुख्यमंमत्री अरविंद केजरीवाल ने आज केंद्र सरकार से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाने की अनुमति देने का अनुरोध किया और कहा कि अगर इसकी अनुमति मिलती है तो उनकी सरकार तीन महीने के अंदर सभी दिल्लीवासियों को वैक्सीन लगा देगी।
उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन पर बहुत पाबंदियां हैं और अब इसे खोलने की जरूरत है। उन्होंने सभी पात्र लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील भी की।
बयान
सभी लोगों के लिए वॉक-इन वैक्सीनेशन की मंजूरी दे देनी चाहिए- केजरीवाल
दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में उछाल को लेकर बुलाई गई आपातकालीन बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा, "केंद्र सरकार को सभी केंद्रों पर सभी के लिए वॉक-इन वैक्सीनेशन की मंजूरी दे देनी चाहिए। अगर इसकी अनुमति मिलती है और हमें पर्पाप्त खुराकें मिलती हैं तो हमारी योजना के अनुसार हम पूरी दिल्ली को तीन महीने में वैक्सीन लगा देंगे।"
बिना रजिस्ट्रेशन के केंद्र पर जाकर वैक्सीन लगवाने को वॉक-इन वैक्सीनेशन कहते हैं।
मौजूदा नियम
केजरीवाल बोले- उम्र के संदर्भ में वैक्सीनेशन की पात्रता बहुत सीमित
वैक्सीनेशन की मौजूदा प्रक्रिया पर केजरीवाल ने कहा कि अभी वैक्सीन लगवाने की पात्रता उम्र के संदर्भ में बहुत सीमित हैं।
उन्होंने कहा, "केंद्र ने वैक्सीनेशन को लेकर गाइडलाइंस जारी की हैं, लेकिन इनमें बहुत पाबंदियां लगाई गई हैं। दो महीने से वैक्सीनेशन चल रहा है और अब वैक्सीनेशन व्यवस्था को पूरी तरह खोलने की जरूरत है। 18 साल से कम उम्र के अलावा सभी लोगों को वैक्सीन लगवाने की अनुमति होनी चाहिए।"
योजना
दिल्ली में रोज लगा सकते हैं 1.25 लाख खुराकें- केजरीवाल
केजरीवाल ने यह जानकारी भी दी कि दिल्ली सरकार वैक्सीनेशन के मापदंडों में ढील देने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखेगी ताकि अधिक केंद्र अधिक समय तक वैक्सीन लगा सकें।
उन्होंने कहा कि अभी दिल्ली में रोजाना 30,000-40,000 लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है और दिल्ली सरकार इसे बढ़ाकर 1.25 लाख प्रतिदिन तक ले जा सकती है।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में वैक्सीनेशन की अवधि को बढ़ाकर रात 9 बजे तक किया जाएगा।
जानकारी
केजरीवाल ने पात्र लोगों से की वैक्सीन लगवाने की अपील
केजरीवाल ने 60 साल से अधिक उम्र और अन्य बीमारियों से जूझ रहे 45 साल से अधिक उम्र के लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि संकोच का कोई कारण नहीं है और वह और उनके माता-पिता वैक्सीन लगवा चुके हैं।
मौजूदा स्थिति
दिल्ली में क्या है कोरोना वायरस महामारी की स्थिति?
कोरोना वायरस की तीन लहरों का सामना कर चुकी दिल्ली में एक बार फिर से मामले बढ़ने लगे हैं और बुधवार को यहां 536 नए मामले सामने आए जो 1 जनवरी के बाद एक दिन में सबसे अधिक मामले हैं।
हालांकि इस दौरान टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 0.66 प्रतिशत रही जो 5 प्रतिशत के पैमाने से बहुत कम है।
अभी तक यहां कुल 6,45,025 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 10,948 की मौत हुई है। सक्रिय मामले 2,702 हैं।