दिल्ली: पार्किंग विवाद को लेकर बेटे ने 76 वर्षीय मां को मारा थप्पड़, हुई मौत
दिल्ली के द्वारका इलाके में सोमवार को एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां पार्किंग विवाद को लेकर गुस्साए एक युवक ने अपनी 76 वर्षीय बुजुर्ग मां को इतनी जोर से थप्पड़ मारा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के CCTV में कैद होने और वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।
वाहन पार्किंग को लेकर हुआ था विवाद
द्वारका पुलिस उपायुक्त (DCP) संतोष कुमार मीणा ने बताया कि मृतका अवतार कौर (76) है। उन्होंने बताया कि सोमवार को कौर और उनके पड़ोसी सेवक पार्क निवासी शुधरा (38) बीच वाहन पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था। इस पर शुधरा ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया था। सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो शिकायतकर्ता ने कहा कि मामले को सुलझा लिया गया है और वह अब इस मामले आगे कार्रवाई नहीं चाहती है।
पार्किंग विवाद को लेकर कौर का उनके बेटे से हुआ था झगड़ा
DCP मीणा ने बताया पुुुुुुुुुलिस के जाने के बाद कौर का उनके बेटे रणबीर (45) और बहू से झगड़ा हो गया था। रणबीर पार्किंग को लेकर पड़ोसी से झगड़ा करने पर मां से नाराज था। उसी दौरान गुस्साए रणबीर ने जोर से अपनी मां को थप्पड़ मार दिया। इससे वह मौके पर ही बेसुध होकर गिर गई। यह पूरी घटना मौके पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। जिसे बाद में सुबूत के तौर पर लिया गया है।
यहां देखें घटना का वीडियो
कौर को अस्पताल में किया मृत घोषित
DCP मीणा ने बताया कि CCTV फुटेज में दिखाया गया है कि कौर के जमीन पर गिरने के बाद बहू उनको संभाल रही है। घटना के बाद कौर के बेटे और बहू उन्हें पास के अस्पताल में लेकर जाते हैं, जहां चिकित्सक उन्हें मृत घोषित कर देते हैं। उन्होंने बताया कि मौत की पुष्टि के बाद रणबीर ने पुलिस ने को सूचना नहीं दी और मां का अंतिम संस्कार कर दिया। वीडियो सामने आने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर रणबीर को किया गिरफ्तार
DCP मीणा ने बताया कि मामले में आरोपी रणबीर के खिलाफ बिंदापुर थाने में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि रणबीर फिलहाल बेरोजगार है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मां की मौत के बाद आरोपी बेटे ने मेडिकल-लीगल सर्टिफिकेट (MLC) नहीं बनवाई और घटना के संबंध में कोई पीसीआर कॉल भी नहीं की थी। इसको लेकर भी कार्रवाई की जा रही है।