
दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, सौर ऊर्जा पैनल लगाने पर देगी 1.08 लाख रुपये की सब्सिडी
क्या है खबर?
दिल्ली की भाजपा सरकार ने सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए मंगलवार को बड़ा कदम उठाया है। राजधानी में अब 3 किलोवाॅट के सोलर पैनल लगवाने वालों को 1.08 लाख रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी।
यह फैसला मंगलवार को हुई दिल्ली कैबिनेट की बैठक में लिया गया है।
बता दें कि 3 किलोवाॅट के सोलर पैनल पर केंद्र सरकार की ओर से 78,000 रुपये की सब्सिडी दी जाती है, लेकिन दिल्ली सरकार 30,000 रुपये की सब्सिडी अतिरिक्त देगी।
बैठक
बैठक में क्या किया गया निर्णय?
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से सोलर पैनल लगाने पर मिलने वाली सब्सिडी में इजाफा करने का निर्णय किया।
इसमें 3 किलोवॉट के सोलर पैनल पर केंद्र की 78,000 रुपय की सब्सिडी में 30,000 रुपये का इजाफा करते हुए उसे 1,08 लाख रुपये करने का निर्णय किया गया।
इसी तरह 1 किलोवॉट के सोलर पैनल पर 10,000 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी देने का भी फैसला किया गया।
राहत
तुरंत जेब से कुछ नहीं देना होगा
दिल्ली के मंत्री मंजींदर सिंह सिरसा ने बताया कि अगर आप सोलर पैनल लगवाते हैं तो अब आपको 1.08 लाख रुपये की मदद मिलेगी। इंस्टॉलेशन के लिए बैंक से 90,000 रुपये तक की सहायता दी जाएगी, यानी आपको जेब से तुरंत कुछ नहीं देना होगा।
3 किलोवॉट के कनेक्शन पर आप सिर्फ 4,200 रुपये मासिक किस्त में भुगतान करेंगे। इसी तरह अब दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए मैकेनिकल स्वीपर लगाने का भी निर्णय किया गया है।
अन्य
बैठक में ये भी हुए अन्य फैसले
मंत्री सिरसा ने बताया कि बैठक में राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए स्मॉग गन और वाटर स्प्रिंकलर लगाने का भी निर्णय किया गया है।
PWD क्षेत्रों के लिए 210 स्प्रिंकलर और 70 मैकेनिकल स्वीपर लगाए जाएंगे। इसके अलावा, नगर निगमों को ध्यान में रखते हुए MCD की सड़कों पर 250 वाटर स्प्रिंकलर भी लगाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि सर्दियों से पहले ये सभी मशीनें कार्यरत हो जाएंगी। इससे लोगों को राहत मिलेगी।